ETV Bharat / state

सूर्यगढ़ा में मतदान करने से रोका, मारपीट में चार जख्मी, सड़क जाम करने पर प्रशासन ने लिया एक्शन - fourth phase voting

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 3:40 PM IST

munger lok sabha seat बिहार में चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में वोट डालने के दौरान गड़बड़ी की शिकायत आ रही है. लखीसराय जिले में सूर्यगढ़ा में दो पक्षों के बीच झड़प होने के बाद कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दिया. चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है. पढ़ें, विस्तार से.

सूर्यगढ़ा
सूर्यगढ़ा (ETV Bharat)

सूर्यगढ़ा में मतदान करने से रोका. (ETV Bharat)

लखीसराय: बिहार में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. लखीसराय में मतदाता को धमकी देने एवं मारपीट करने की सूचना है. कहा जा रहा है कि इस झड़प में चार लोग घायल हो गये. एक पक्ष के लोगों की इस हरकत से नाराज ग्रामीणों ने एनएच 80 मुख्यमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ लोगों को वोट डाल दिया गाय है. वहीं कुछ लोगों को किसी खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को कहा जा रहा है.

प्रशासन ने विवाद सुलझायाः मुंगेर सांसदीय क्षेत्र के लखीसराय सूर्यगढ़ा प्रखंड अतंर्गत मानो रामपुर गांव स्थित श्री गोविन्द उच्च विद्यालय मानो, भाग संख्या 125 की घटना है. इस बात की जानकारी मिलते ही डीएम के आदेश पर लखीसराय के वरीय उपसमाहर्ता सह ऑब्जर्वर शशि कुमार मौके पर पहुंचे. सड़क जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. उन्हें समझा बुझाकर तथा मतदान सही तरीके से कराने का अश्वासन देकर जाम को हटाया गया. इस दौरान एनएच 80 पर करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा.

ग्रामीणों के आरोपः सूर्यगढ़ा प्रखंड अतंर्गत मानो रामपुर गांव स्थित श्री गोविन्द उच्च विघालय मानो भाग संख्या 125 में मतदाता को कथित रूप से मतदान नहीं करने दिया जा रहा था. एक महिला मतदाता का कहना था कि उसके ससुर जब वोट देने गये थे वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वोटिंग हो गयी है. हमलोग गये तो वहां पर मौजूद लोगों ने जबरदस्ती एक पार्टी के पक्ष में वोटिंग को कहा. नहीं देने पर मारपीट की गयी.

"मतदान करने के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. इसके बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था. उनको समझाकर वापस भेजा गया. जो लोग वोटिंग नहीं कर पाये थे उनको बुला कर मतदान कराया जा रहा है. अब कोई विवाद नहीं है."- शशि कुमार, आब्जर्वर

इसे भी पढ़ेंः '..वरना गोली मार देंगे', मुंगेर के वोटर्स का आरोप- 'पार्टी विशेष' के कार्यकर्ताओं ने पक्ष में वोट नहीं देने पर दी धमकी - STONE PELTING IN LAKHISARAI

इसे भी पढ़ेंः लखीसराय में 742 मतदान केन्द्रों पर मतदान, वोटर्स में उत्साह, हाई अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन - VOTING IN MUNGER

इसे भी पढ़ेंः क्या लालू का सियासी 'चक्रव्यूह' भेद पाएंगे नीतीश के ललन, जानिये बिहार की हॉट सीट मुंगेर का पूरा समीकरण - MUNGER LOK SABHA SEAT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.