ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- दिल्ली में आप की होगी बुरी हार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Feb 12, 2024, 11:15 AM IST

अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के सातों सीटों पर चुनाव लड़ने वाले बयान पर दिल्ली भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आपेक्षा अनुसार कांग्रेस को धोखा दे ही दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

केजरीवाल के बयान पर भाजपा का तंज

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की एक रैली में कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सातों सीटों पर जीतेगी ऐसा दिल्ली की जानता चाहती है. केजरीवाल के इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि अब आप पार्टी पंजाब के बाद दिल्ली में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेगी. इस बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल ने आपेक्षा अनुसार कांग्रेस को धोखा दे ही दिया. केजरीवाल का दिल्ली में सांतों सीट जीतने का दावा मुंगेरीलाल को भी विस्मित कर दे. कल तक जो केजरीवाल कांग्रेस से गठबंधन कर भी एक या दो सीट जीतने की बात करते थे वह अब अकेले जीतने का दावा कर खुद का मजाक उड़वा रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा ने 2013 से आज तक लगातार कहा है कि अरविंद केजरीवाल एक विश्वसनीय व्यक्ति नहीं है. जिस तरह उन्होंने राजनीतिक साथियों को इस्तमाल कर उनसे किनारा किया है. उसके चलते यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा, एक पुरानी कहावत है - ऐसा कोई सगा नहीं जिसे इसने ठगा नहीं. उन पर चरितार्थ होती है. हमने कहा था कि केजरीवाल कांग्रेस या इंडी के किसी दल से कोई गठबंधन नहीं करेंगे. अंतिम समय पर केजरीवाल ने दिल्ली की सभी सीटें लड़ने एवं जीतने का दावा कर कांग्रेस को तो अकेले लड़ने लायक भी नहीं छोड़ा.

ये भी पढ़ें : मणिशंकर अय्यर के विवादित बोले, पाकिस्तानी भारत की सबसे बड़ी संपत्ति

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने जिस तरह अपने दल के अधिकांश प्रमाणिक साथियों को राजनीति छोड़ने को मजबूर किया है. ठीक उसी तरह केजरीवाल ने कांग्रेस को ठग कर उसे अब सातों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी लायक भी नही छोड़ा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल देश भर में घूम घूम कर लोगों से अपने शिक्षा एवं स्वास्थ्य मॉडल के साथ फ्री बिजली की कहानियां सुना कर भ्रमित करने की कोशिश करते हैं. अब देश की जनता उनकी योजनाओं की विफलता को भली भांति जान चुकी है. जनता अब गुमराह नहीं होने वाली है. उन्होंने केजरीवाल के अयोध्या जाने को लेकर कहा कि वहां जाकर केजरीवाल सभी नदी में डुबकी लगाकर आएं और अपने पाप धुएं. किस तरह से उन्होंने दिल्ली की जनता के साथ भ्रष्टाचार किया है.

ये भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर के किसान संगठनों में आंदोलन में भागीदारी को लेकर असमंजस बरकरार

Last Updated :Feb 12, 2024, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.