ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर के किसान संगठनों में आंदोलन में भागीदारी को लेकर असमंजस बरकरार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 7:29 AM IST

हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. ऐसे में संभावना है कि जनपद गौतमबुद्धनगर के किसान संगठन भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा : हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. ऐसे में संभावना है कि जनपद गौतम बुद्धनगर के किसान संगठन भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि किसान संगठनों ने अभी तक आगे की योजना के बारे में कोई जानकारी पुलिस से साझा नहीं की है.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि अगर जिले के किसान दिल्ली कूच करने का ऐलान करते हैं, तो किसान संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें रोकने का प्रयास किया जाएगा. अभी तक किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली जाने संबंधी कोई भी जानकारी पुलिस से साझा नहीं की है. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले बॉर्डर पर सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन को लेकर अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, सुरक्षाबलों के साथ बॉर्डर सील करने की तैयारी

किसान अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी समेत अन्य जगहों पर बीते कई सप्ताह से धरने पर बैठे हैं. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तबतक उनका धरना और प्रदर्शन जारी रहेगा. बीते दिनों जनपद के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच के लिए निकले थे, पर पुलिस ने उन्हें नोएडा की सीमा में समझा-बुझाकर रोक लिया.

वहीं, किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस सिंघु टीकरी गाजीपुर सीमा समेत सभी छोटे-बड़े रास्तों पर चौकसी बढ़ाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ें : किसानों की हुंकार से दिल्ली पुलिस अलर्ट, उत्तर पूर्वी जिले में धारा 144 लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.