ETV Bharat / state

किसानों की हुंकार से दिल्ली पुलिस अलर्ट, उत्तर पूर्वी जिले में धारा 144 लागू

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2024, 1:58 PM IST

Section 144 imposed: किसान संगठनों ने आगामी 13 फरवरी को अपने समर्थकों से दिल्ली कूच करने का आवाह्न किया है. इसे देखते हुए दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं.

farmers to march to Delhi
farmers to march to Delhi

नई दिल्ली: किसानों के दिल्ली कूच करने के आह्वान को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में धारा 144 लगा दिया गया है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी के अनुसार, कुछ किसान संगठनों ने अपने समर्थकों को एमएसपी आदि पर अपनी मांगों के तहत 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया है. मांगें पूरी होने तक उनके दिल्ली की सीमा पर बैठने की संभावना है.

पूर्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान किसानों ने जिस प्रकार का व्यवहार दिखाया था, उसे ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर/ट्रॉली आदि के साथ किसानों/समर्थकों के अपने-अपने जिलों से दिल्ली आने की संभावना है. यह भी संभावना है कि हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और एमपी आदि राज्यों से भी किसान आ सकते हैं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने और कानून और व्यवस्था बनाए रखने के साथ, क्षेत्र में जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए धारा 144 आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 का एहतियाती आदेश जारी किया जाना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें-किसानों ने फिर किया दिल्ली कूच का ऐलान, बोले- पहले जैसा होगा किसान आंदोलन

अधिकारियों ने कहा कि, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच सभी सीमाओं पर और उत्तर पूर्वी जिले के क्षेत्राधिकार क्षेत्र में आस-पास के क्षेत्रों में आम जनता के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी. वहीं उत्तर प्रदेश से दिल्ली में प्रदर्शनकारियों को ले जाने वाले ट्रैक्टरों, ट्रॉलियों, बसों, ट्रकों, वाणिज्यिक वाहनों, निजी वाहनों आदि में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उत्तर पूर्वी जिला पुलिस प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी प्रयास करेगी. किसी भी व्यक्ति/प्रदर्शनकारी को हथियार रखने की अनुमति नहीं होगी. उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस इन व्यक्तियों को मौके पर हिरासत में लेने के लिए सभी प्रयास करेगी. किसान आंदोलन को देखते हुए बॉर्डर एरिया में बैरिकेडिंग की जा रही है. साथ ही पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सवा लाख वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

नई दिल्ली: किसानों के दिल्ली कूच करने के आह्वान को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में धारा 144 लगा दिया गया है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी के अनुसार, कुछ किसान संगठनों ने अपने समर्थकों को एमएसपी आदि पर अपनी मांगों के तहत 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया है. मांगें पूरी होने तक उनके दिल्ली की सीमा पर बैठने की संभावना है.

पूर्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान किसानों ने जिस प्रकार का व्यवहार दिखाया था, उसे ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर/ट्रॉली आदि के साथ किसानों/समर्थकों के अपने-अपने जिलों से दिल्ली आने की संभावना है. यह भी संभावना है कि हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और एमपी आदि राज्यों से भी किसान आ सकते हैं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने और कानून और व्यवस्था बनाए रखने के साथ, क्षेत्र में जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए धारा 144 आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 का एहतियाती आदेश जारी किया जाना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें-किसानों ने फिर किया दिल्ली कूच का ऐलान, बोले- पहले जैसा होगा किसान आंदोलन

अधिकारियों ने कहा कि, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच सभी सीमाओं पर और उत्तर पूर्वी जिले के क्षेत्राधिकार क्षेत्र में आस-पास के क्षेत्रों में आम जनता के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी. वहीं उत्तर प्रदेश से दिल्ली में प्रदर्शनकारियों को ले जाने वाले ट्रैक्टरों, ट्रॉलियों, बसों, ट्रकों, वाणिज्यिक वाहनों, निजी वाहनों आदि में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उत्तर पूर्वी जिला पुलिस प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी प्रयास करेगी. किसी भी व्यक्ति/प्रदर्शनकारी को हथियार रखने की अनुमति नहीं होगी. उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस इन व्यक्तियों को मौके पर हिरासत में लेने के लिए सभी प्रयास करेगी. किसान आंदोलन को देखते हुए बॉर्डर एरिया में बैरिकेडिंग की जा रही है. साथ ही पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सवा लाख वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.