ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सवा लाख वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2024, 10:38 AM IST

अवैध निर्माण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला स्थित सहारा सिटी में बुलडोजर चलाया. इस दौरान प्राधिकरण के द्वारा सवा लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया पर हुए अधिक्रमण को तोड़ दिया गया और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है.

delhi news
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार को बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला स्थित सहारा सिटी में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान प्राधिकरण के द्वारा सवा लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया पर हुए अधिक्रमण को तोड़ दिया गया और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है.

दरअसल, छपरौला का सहारा सिटी एरिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आता है. कुछ कॉलोनाइजर इस जमीन पर कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे हैं. वह छोटे-छोटे प्लाट काटकर लोगों को बेच रहे थे. प्राधिकरण की तरफ से इससे पहले भी धारा 10 का नोटिस जारी करते हुए इन कॉलोनाइजरों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनकी तरफ से नोटिस पर कोई अमल नहीं किया गया. इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने सवा लाख वर्ग मीटर एरिया को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा और एसीपी हेमंत उपाध्याय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. लगभग 12 जेसीबी की मदद से शाम तक अतिक्रमण हटाया. इसमें पांच डंपर व अन्य मशीनरी का भी इस्तेमाल किया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि यह जमीन ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में है. यहां पर अवैध निर्माण करने की कोशिश की जा रही थी, जिसके चलते शनिवार को यह कार्रवाई की गई है. इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि अधिसूचित एरिया में जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अगर कहीं पर भी अवैध निर्माण हो चुके हैं तो उनको सील किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: NSD में आयोजित भारंगम में फूड स्टॉल बना आकर्षण, लग रही भारी भीड़

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्कल प्रभारीयो को अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की शक्ति निर्देश दिए हैं. सीईओ ने कहा कि सभी वर्ग सर्कल प्रभारी अधिसूचित एरिया में जहां भी अतिक्रमण हो रहा है. उसको अभियान चला कर तोड़ दिया जाए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन कॉलोनाइजरों के चुंगल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई न लगाएं. अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें : पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स के खिलाफ कारोबारियों ने भरी हुंकार, सचदेवा बोले- होगा बड़ा आंदोलन

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार को बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला स्थित सहारा सिटी में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान प्राधिकरण के द्वारा सवा लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया पर हुए अधिक्रमण को तोड़ दिया गया और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है.

दरअसल, छपरौला का सहारा सिटी एरिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आता है. कुछ कॉलोनाइजर इस जमीन पर कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे हैं. वह छोटे-छोटे प्लाट काटकर लोगों को बेच रहे थे. प्राधिकरण की तरफ से इससे पहले भी धारा 10 का नोटिस जारी करते हुए इन कॉलोनाइजरों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनकी तरफ से नोटिस पर कोई अमल नहीं किया गया. इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने सवा लाख वर्ग मीटर एरिया को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा और एसीपी हेमंत उपाध्याय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. लगभग 12 जेसीबी की मदद से शाम तक अतिक्रमण हटाया. इसमें पांच डंपर व अन्य मशीनरी का भी इस्तेमाल किया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि यह जमीन ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में है. यहां पर अवैध निर्माण करने की कोशिश की जा रही थी, जिसके चलते शनिवार को यह कार्रवाई की गई है. इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि अधिसूचित एरिया में जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अगर कहीं पर भी अवैध निर्माण हो चुके हैं तो उनको सील किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: NSD में आयोजित भारंगम में फूड स्टॉल बना आकर्षण, लग रही भारी भीड़

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्कल प्रभारीयो को अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की शक्ति निर्देश दिए हैं. सीईओ ने कहा कि सभी वर्ग सर्कल प्रभारी अधिसूचित एरिया में जहां भी अतिक्रमण हो रहा है. उसको अभियान चला कर तोड़ दिया जाए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन कॉलोनाइजरों के चुंगल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई न लगाएं. अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें : पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स के खिलाफ कारोबारियों ने भरी हुंकार, सचदेवा बोले- होगा बड़ा आंदोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.