ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 8:07 PM IST

Tractor Trolley Hits Bike
Tractor Trolley Hits Bike

Youth dies in road accident, करौली जिले के सपोटरा में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. हादसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

विधायक हंसराज मीणा

करौली. जिले के सपोटरा इलाके में रविवार को अडूदा गांव के बाइक सवार युवक को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए. सपोटरा विधायक हंसराज मीणा और उपखंड अधिकारी सुभाष गोयल की समझाइश पर धरना समाप्त हुआ.

इन मांगों पर अड़े परिजन : पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से चंद्र प्रकाश उर्फ कन्नू शर्मा की मौत हो गई. इसके बाद अडूदा गांव के ग्रामीण आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी, घटना की निष्पक्ष जांच, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सरकारी नौकरी और घायल युवक को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मांग को लेकर सड़क मार्ग पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया.

पढ़ें. आगे चल रहे ट्रक में घुसी गुजरात जा रही बस, 1 की मौत और 23 घायल

मौके पर पहुंचे विधायक हंसराज मीणा, उपखंड अधिकारी सुभाष गोयल और पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा ने पीड़ित पक्ष से समझाइश किया. इस दौरान आरोपी को तीन दिन में गिरफ्तार करने, घटना की निष्पक्ष जांच करने और मृतक के परिवार को सरकार से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद देने सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने के आश्वासन पर पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने सहमति जताई. इसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जाम को खोलकर धरना समाप्त कर दिया. धरना समाप्ति के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.