ETV Bharat / state

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय की गांधीगीरी, चुनाव में ट्रेन पॉलिटिक्स पर खेला दांव - Lok Sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 3, 2024, 10:17 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 11:21 PM IST

रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने ट्रेन के परिचालन के मुद्दे पर गांधीगीरी की शुरुआत की है. उन्होंने मोदी सरकार पर छत्तीसगढ़ में रेल को बदहाल करने का आरोप लगाया है. किस तरह गांधीगीरी के जरिए वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पढ़िए ये रिपोर्ट

LOK SABHA ELECTION 2024
विकास उपाध्याय की गांधीगीरी

विकास उपाध्याय की गांधीगीरी

रायपुर: रेलवे को भारत की जीवन रेखा कहा जाता है. यह विश्व के सबसे बड़े यातायात के नेटवर्क में शुमार है. समय समय पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति होती रही है. एक बार फिर छत्तीसगढ़ में ट्रेन के मुद्दे पर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीते चार साल से छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे पर राजनीति का पहिया घूम रहा है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस मुद्दे को जिंदा करने की कोशिश की है. रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने गांधीगीरी के जरिए इस मुद्दे को उठाया है. विकास उपाध्याय ने आज रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर कर मौन धरना प्रदर्शन किया.

रेलवे की बदहाली का मोदी सरकार पर लगाया आरोप: विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार पर रेलवे की बदहाली का आरोप लगाया है. उन्होंने रेलवे के निजीकरण करने का आरोप भी मोदी सरकार पर लगाया है. इसके साथ ही विकास उपाध्याय ने कहा कि स्लीपर क्लास में बोगी कम किया गया और एसी क्लास को बढ़ाया जा रहा है. लोगों को पर्व त्यौहार पर घर जाने में दिक्कत हो रही है. कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. अडानी के कोयले से भरी मालगाड़ी को चलाया जा रहा है. लेकिन यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

ट्रेन यात्रा को किया गया महंगा: विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार पर ट्रेन यात्रा को महंगी करने का आरोप लगाया है. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों का निजीकरण कर यात्रा महंगी की जा रही है. लोकल ट्रेनों को बंद कर दैनिक यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ा किया जा रहा है. साथ ही भाजपा सिनियर सिटीजन एवं बच्चों के कंसेशन बंद कर 65,000 करोड़ की कमाई में लगी है. महंगाई के दौर में प्लेटफॉर्म टिकट से लेकर यात्री किराया में भारी वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ी जा रही है. रेलवे प्रशासन रायपुर रेलवे स्टेशन में स्टैण्ड एवं पार्किंग का ठेका अवैध रूप से देकर आम जनता के साथ बदसलूकी करवाने का काम भी कर रही है.

"भारतीय रेलवे जो विश्व का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क है. जो प्रति वर्ष आठ अरब से अधिक यात्रियों की सेवा करता है. क्षमता में चीन के बाद दूसरा रेल नेटवर्क अपने देश का है. दुर्भाग्य से आज यह खराब स्थिति में है. भारतीय रेलवे देश और प्रदेश की आम जनता को सहूलियत का सफर मुहैया कराता है. लेकिन जब से भाजपा सरकार केंद्र में आई है देश में रेलवे को बदहाल कर दिया है": विकास उपाध्याय, रायपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी

विकास उपाध्याय ने अपनी गांधीगीरी के जरिए रेलवे को सही दिशा में और सही ट्रैक पर लाने की मांग करते नजर आए. चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के इस प्रदर्शन पर बीजेपी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

डोंगरगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस का शुरू हुआ स्टॉपेज, हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 700 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 12 अप्रैल तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म

होली पर ट्रेन से घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंडियन रेलवे ने होली स्पेशल की दी सुविधा

Last Updated :Apr 3, 2024, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.