ETV Bharat / state

'सर रिक्वेस्ट है अंदर जाने दीजिए' एंट्री नहीं मिली तो वैशाली में इंटर के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 12:19 PM IST

Uproar in Vaishali: वैशाली के कई सेंटरों में इंटर के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया है. 9:30 बजे से परीक्षा होनी थी. 9 बजे के बाद पहुंचने पर भी छात्रों को सेंटर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. सेंटरों में अलग-अलग नियम देख छात्र भड़क गए. क्योंकि कई सेंटर में 9:15 बजे तक एंट्री करायी गई.

एंट्री नहीं मिली तो वैशाली में इंटर के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
एंट्री नहीं मिली तो वैशाली में इंटर के परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

वैशाली में हंगामा

वैशाली: इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही जिले के कई सेंटरों में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. 9:30 से छात्रों की परीक्षा शुरू होनी थी और एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री का समय 9:00 बजे निर्धारित किया गया था. 9 बजकर कुछ मिनट के बाद पहुंचने वाले छात्रों को गेट के बाहर ही रोक दिया गया.

वैशाली में इंटर परीक्षा के दौरान हंगामा: इसके बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया. वैशाली जिले में 58 सेंटरों पर करीब 45 हजार छात्र- छात्राएं इंटरमीडिएट के एग्जाम में शामिल होने के लिए पंजीकृत किए गए हैं. दर्जनों सेंटरों पर अलग-अलग तरह के रूल रेगुलेशन भी देखने को मिले.

कई छात्रों को देरी के कारण नहीं मिली एंट्री: कई सेंटरों पर जहां सेंटर इंचार्ज ने 9:15 तक छात्रों को एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री करने दिया तो वहीं कई सेंटर में इसके पहले ही गेट बंद कर दिए गए. जिसके कारण काफी हंगामा हुआ. इस दौरान छात्रों ने अधिकारियों से निवेदन भी किया कि हमें अंदर जाने दीजिए सर, लेकिन उनकी एक ना सुनी गई.

डीएम और एसपी को करना पड़ा दौरा: यही नहीं वैशाली डीएम यशपाल मीणा और वैशाली एसपी रवि रंजन को भी कई सेंटरों का दौरा करना पड़ा. कई जगहों पर पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. शहर की बात करें तो नगर थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज सहित कई कॉलेजों में दर्जनों छात्र लेट लतीफी की वजह से एग्जाम देने से वंचित रह गए.

हंगामा का वीडियो आया सामने: हंगामा का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है पुलिस और पब्लिक के बीच में बहस हो रही है. हालांकि मामले को जिला प्रशासन की ओर से संभाल लिया गया, लेकिन कई क्षेत्रों के कई सेंटरों से हंगामे की खबर है.

एग्जाम के 1 दिन पहले भी हुआ था हंगामा: नियम अनुसार अटेंडेंस नहीं होने के कारण कई छात्रों को एग्जाम में शामिल नहीं होने दिया गया था. जिसकी वजह से एग्जाम के एक दिन पहले ही जी इंटर कॉलेज के सामने छात्रों ने जमकर हंगामा किया था.

अप्रैल की परीक्षा में शामिल करने का मिला आश्वासन: हालांकि छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि अप्रैल माह में उनका एग्जाम लिया जाएगा. जब एक फरवरी की पहली पाली का एग्जाम शुरू हुआ तो इसमें भी दर्जनों छात्र एग्जाम से वंचित रह गए. इन छात्रों को भी मौखिक रूप से यह आश्वासन दिया गया है कि अप्रैल में होने वाले कंपार्टमेंट एग्जाम में आप शामिल हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:

इंटर परीक्षा के दौरान मोबाइल नहीं रख सकेंगे शिक्षक, नकलची पकड़े जाएंगे तो वीक्षकों पर भी होगी कार्रवाई

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में Biology के छात्र ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे 100 फीसदी अंक, एक्‍सपर्ट से जानें खास टिप्स

Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी, लास्ट मिनट पर काम आएंगे ये टिप्स

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, पटना में बनाए गए हैं 78 सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.