ETV Bharat / state

इंटर परीक्षा के दौरान मोबाइल नहीं रख सकेंगे शिक्षक, नकलची पकड़े जाएंगे तो वीक्षकों पर भी होगी कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 6:28 PM IST

BSEB 12th exam 2024 : 1 से 12 फरवरी तक दो पालियों में होने जा रही बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.इसके तहत पटना के मसौढ़ी में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 4198 परीक्षार्थी शामिल होंगी. परीक्षा केंद्र में कोई भी वीक्षक दंडाधिकारी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में इंटरमीडिएट परीक्षा
मसौढ़ी में इंटरमीडिएट परीक्षा

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा

पटना: बिहार में 1 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो रही है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 12 फरवरी तक दो पालियों में होगी. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में बने पांच परीक्षा केदों पर 4198 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में सभी दंडाधिकारियों, केंद्रधीक्षकों, वीक्षकों के साथ ब्रीफिंग की गई. उन्हें सख्त निर्देश दिये गये कि परीक्षा केंद्र में कोई भी वीक्षक व दंडाधिकारी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे और परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रखेंगे. सभी छात्राओं की क्लोज फ्रिस्किंग की जाएगी.

मसौढ़ी में पांच केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा : मसौढ़ी अनुमंडल में बने पांच परीक्षा केदों के नोडल प्रभारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमित पटेल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिस किसी परीक्षा कमरे में कदाचार करते हुए परीक्षार्थी पकड़े जाएंगे तो उसे कमरे के वीक्षक को पर भी कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक को लगाए जाएंगे. अनुमंडल में तीन उड़नदस्ता दंडाधिकारी के अलावा 30 स्टैटिक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

नकलचियों पर रहेगी पैनी नजर: उन्होंने बताया कि जोनल दंडाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उपसहार्ता रहेंगे इसके अलावा मसौढ़ी धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी और अनुमंडल दंडाधिकारी उड़नदस्ता टीम में मौजूद रहेंगे.परीक्षा केंद्र में कोई भी वीक्षक दंडाधिकारी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे और परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रखेंगे. सभी छात्राओं की क्लोज फ्रिस्किंग की जाएगी.

"सभी वीक्षकों और मजिस्ट्रेट को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी परीक्षा हॉल में मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे. इसके अलावा जिस भी परीक्षा हॉल में कदाचार करते नकलची पकड़े जाएंगे तो वीक्षकों पर भी कार्रवाई होगी." -अमित पटेल, भूमि सुधार उपसहार्ता, नोडल पदाधिकारी, बिहार इंटर परीक्षा

इसे भी पढ़े- शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Last Updated :Jan 31, 2024, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.