ETV Bharat / state

करनाल में जिंदा जला 25 साल का युवक, गैस जलाकर हाथ सेंकते समय हादसे की आशंका

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2024, 9:19 PM IST

Youth Burnt Alive in Karnal: करनाल में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रात के समय एक मजदूर कमरे में गैस जलाकर सेक रहा था. पूरी रात युवक आग में जलता रहा. मृतक यूपी के वाराणसी का रहने वाला बताया जा रहा है.

Youth Burnt Alive in Karnal
Youth Burnt Alive in Karnal

करनाल में जिंदा जला 25 साल का युवक

करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई. खबर है कि कस्बा इंद्री के गांव खेड़ी मान सिंह में एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, आग लगने से कमरे में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.

मिली जानकारी के मुताबिक, 25 साल का दीपक यूपी के वाराणसी का रहने वाला था. कुछ दिन पहले ही उसने साहिल भट्टा कंपनी में काम शुरू किया था. जैसे ही देर रात वह अपने बंद कमरे में गैस जलाकर सेख रहा था तो अचानक कपड़ों में आग लग गई. दीपक आग की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दीपक के परिजनों को सूचना दे दी है. शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं, इंद्री थाना प्रभारी अजैब सिंह का कहना है कि पहले सूचना मिली थी कि दीपक ने आत्महत्या कर ली है. बाद में पता चला तो दीपक की आग में जलने से मौत हो गई. जो कि सारी रात आग में जलता रहा. दीपक की मौत एक हादसा थी. परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद की पशु मंडी में फायरिंग, वारादत में एक की मौत, दो घायल, कैश लूटने आए 5 में से 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: जींद में सदर थाना सफीदों में तैनात ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने ऐसे पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.