ETV Bharat / state

कोरबा में बेमौसम बारिश, पानी के साथ गिरे ओले, मौसम हुआ और भी सर्द

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 9:26 PM IST

rain With hailstorm in Korba cold increased: कोरबा में बेमौसम बारिश के दौरान पानी के साथ ओले गिरने से मौसम और भी सर्द हो गया है. इस बारिश से कई फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है.

Unseasonal rain With hailstorm in Korba
कोरबा में बेमौसम बारिश

कोरबा में बेमौसम बारिश से मौसम हुआ और भी सर्द

कोरबा: कोरबा में रविवार की देर शाम मौसम में अचानक बदलाव आया. काले बादल के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. लगभग आधे घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों जमकर ओले भी गिरे. दरअसल, कोरबा जैसे औद्योगिक क्षेत्र में ऐसा कम ही होता है जब बारिश के साथ बर्फ गिरने की घटना हो. रविवार को आसमान से पानी के साथ बर्फ की भी बरसात हुई है, जिससे मौसम और भी सर्द हो गया है.

अलग-अलग क्षेत्र में हुई बरसात: कोरबा के अलग-अलग क्षेत्र में बारिश हुई है. सूरज डूबने के ठीक पहले जमकर कई क्षेत्रों में बारिश हुई. कोरबा शहर के दर्री, जमनीपाली, बालको, कुसकुंडा जैसे क्षेत्रों में जमकर बरसात हुई है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र से भी बारिश की सूचना मिली है. कोरबा के साथ ही पड़ोसी जिलों में भी बरसात के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है.

कई फसलों को नुकसान पहुंचाएगा ये बारिश: रविवार को हुई बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरने से चना, गन्ना और उद्यानिकी फसलों को नुकसान होगा. किसानों के अनुसार इस तरह की बारिश के कारण चने में लगे फल को नुकसान पहुंचता है. खेत में पानी भर जाने से दिक्कत होने की संभावना है. उद्यानिकी फसलों में शामिल सभी तरह के सब्जी में कीट-पतंग का प्रकोप आ जाता है.

बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं से बदला मौसम: कोरबा के साथ ही आसपास के पड़ोसी जिलों में भी जमकर ओले के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली गर्म और नमी युक्त हवाओं के वजह से मौसम के मिजाज में बदलाव आया है. इस कारण तापमान में भी गिरावट हुई है. कुछ दिनों से मौसम में थोड़ी गर्मी आ गई थी, लेकिन रविवार को हुई बारिश ने फिर से ठंड बढ़ा दी है.

कोरिया में गरजे बादल, सर्दी हुई रिटर्न
छत्तीसगढ़ का मौसम फिर एक बार बदला, बारिश से बढ़ी ठंड, फिर बदलेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में ठंड का सितम, 8 जनवरी तक कुछ क्षेत्रों में सकती है हल्की बारिश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.