ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया ESIC अलवर कार्यालय का उद्घाटन, कहा- अब जल्द होगा क्षेत्र का कायाकल्प

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 8:31 PM IST

Union Minister Bhupendra Yadav inaugurated ESIC Alwar office
Union Minister Bhupendra Yadav inaugurated ESIC Alwar office

Union Minister Bhupendra Yadav inaugurated ESIC Alwar office, केंद्रीय मंत्री व अलवर से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को जिले के ESIC उप क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने से अब जल्द ही अलवर का भी कायाकल्प होगा.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

अलवर. केंद्रीय मंत्री व अलवर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को जिला स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उप क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो अलवर में पीएम मोदी की गारंटी व संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जिस संकल्प के साथ यहां भेजा है, उसे पूरा करना उनका पहला दायित्व है.

केंद्र व राज्य मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास : भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार मिलकर क्षेत्र का विकास करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से ग्रीन कॉरिडोर की मांग हो रही है, जिसे अब जल्द ही पूरा किया जाएगा. इससे विकास धरातल पर नजर आएगा, क्योंकि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है और अब यहां विकास की गंगा बहेगी. इतना ही नहीं उद्योगों के क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को रोजगार मिले. साथ ही उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. वहीं, वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही अलवर को संभाग बनाने वाली है, जिसकी घोषणा जून में आने वाले बजट में हो सकती है.

Bhupendra Yadav inaugurated ESIC Alwar office
Bhupendra Yadav inaugurated ESIC Alwar office

इसे भी पढ़ें - जानिए अलवर से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव की कहानी, संघ से सियासत में ऐसे हुई एंट्री

10 साल में बदला देश : भूपेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने भारत को बदलते देखा है. अलवर में यूपीए की सरकार के समय से ईएसआईसी का काम अटका था, लेकिन जैसे ही केंद्र में भाजपा सरकार आई तो अलवर में ईएसआईसी खोला गया. अलवर में करीब 25 हजार एंप्लाइज हैं. वहीं, अलवर में रीजनल ऑफिस का उद्घाटन अपने आप में बड़ा ही सौभाग्य है, क्योंकि इससे भारी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कार्मिकों के सामाजिक व स्वास्थ्य की चिंता करती है. यही वजह है कि अलवर को इसका लाभ अब मिलेगा.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा का रण, भूपेंद्र यादव बोले- देश मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है

चुनावी तैयारी में जुटे भाजपा प्रत्याशी : भूपेंद्र यादव को भाजपा ने अलवर से अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में वो चुनाव प्रचार की शुरुआत व जनता के बीच जाने से पहले पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं से लगातार फीडबैक ले रहे हैं, ताकि जनता के बीच जाकर वो स्थानीय मुद्दों को उठा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.