ETV Bharat / state

कवर्धा में बेकाबू ट्रक ने 5 मवेशियों को रौंदा, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 5:48 PM IST

truck crushed Five cattle in Kawardha
कवर्धा में बड़ा बवाल

Truck Crushed Five Cattle In Kawardha: कवर्धा में बेकाबू ट्रक ने 5 मवेशियों को रौंद डाला है. सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध जताया.

कवर्धा: कवर्धा में तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारने के बाद 5 मवेशियों को रौंद दिया. सभी मवेशियों की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. इसके कारण काफी देर तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.

कैसे फूटा लोगों का गुस्सा ?: दरअसल, ये पूरा मामला कबीरधाम जिले के दशरंगपुर पुलिस चौकी इलाके का है. यहां रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के दशरंगपुर गांव के पास हादसा हुआ. रायपुर से कवर्धा की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पहले तो एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. फिर सड़क पर बैठे पांच मवेशियों को रौंद डाला. इससे पांचों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें सवार लोग भी बुरी तरह घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है.

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम: इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 30 पर चक्का जाम कर दिया. साथ ही ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ की. लेकिन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. साथ ही ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस जाम में फंसे वाहनों को निकालने का काम कर रही है. आरोपी वाहन चालक पुलिस की हिरासत में है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जीपीएम में हादसों का रविवार, दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत
बिलासपुर के जंगल में लाश मिलने से हड़कंप, फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच में जुटी पुलिस
सूरजपुर में जुआरियों पर चला पुलिस का हंटर, 42 जुआरी पहुंचे हवालात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.