ETV Bharat / state

बांधवगढ़ के बजरंग टाइगर का जलवा, जब जंगल से अचानक आया सड़क पर, सबकुछ थम गया - Bajrang Tiger Bandhavgarh

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 8:15 AM IST

उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग यहां बाघों का दीदार करने आते हैं, पर जरा सोचिए कि जब एक बाघ अचानक जंगल से निकलकर बीच सड़क पर आ जाए. ऐसा ही कुछ हुआ उमरिया में.

BAJRANG TIGER BANDHAVGARH
बांधवगढ़ के बजरंग टाइगर का जलवा (Etv Bharat Graphics)

बांधवगढ़ के बजरंग टाइगर का जलवा (Etv Bharat)

उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क के करीब से गुजरने वाली एक सड़क का वीडियो सामने आया हैं. वीडियो में टाइगर रिजर्व के फेमस बाघ बजरंग को सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही बजरंग अचानक सड़क पर आता है, पूरा ट़्रैफिक थम जाता है. अक्सर यहां पर्यटक बाघों की दीदार के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि पर्यटकों का भी मानना है कि अगर बांधवगढ़ घूम लिया तो बाघ जरूर दिखेगा, लेकिन यहां कई बार सड़क पर चलते फिरते भी बाघ नजर आ जाते हैं.

शाही अंदाज में बजरंग ने पार की सड़क

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से बजरंग बाघ शाही अंदाज में सड़क पार कर रहा है, और सड़क के दोनों छोर में गाड़ियां रुक जाते हैं, जैसे वीआईपी प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा हो. और हो भी क्यों न? इलाका बजरंग टाइगर का है. ऐसे में सड़क पर पहला अधिकार उसी का है. जब बजरंग सड़क पर आया तो यहां से गुजरने वाले लोग और पर्यटक रोमांचित हो उठे. इसी दौरान कई पर्यटकों ने बजरंग के वीडियो भी बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक सोशल मीडिया एक पोस्ट पर लिखा गया, ' बजरंग बाघ का जलवा देखा, जब इनका काफिला निकलता है तो सब कुछ थम जाता है.'

Read more -

नौरादेही टाइगर रिजर्व में तैयार हुआ देश का अनोखा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर, वन्यजीवों को दूसरे टाइगर रिजर्व से जोड़ेगा

नौरादेही टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से निकलकर 70 किमी दूर भागी बाघिन, वन विभाग में मचा हड़कंप

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पूरे कुनबे के साथ किया बाघिन ने शिकार, खितौली कोर जोन में रोमांचित हो उठे पर्यटक, देखें वीडियो

कहां का है वीडियो ?

यह वीडियो उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है जहां खितौली कोर जोन से मगधी जोन की ओर बजरंग बाघ सड़क पार कर रहा था, तभी इसका वीडियो बनाया गया है, बता दें की खितौली कोर जोन बजरंग बाघ की टेरिटरी मानी जाती है, इसलिए बजरंग बाघ अक्सर ही वहां दिखाई दे जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.