ETV Bharat / state

नौरादेही टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से निकलकर 70 किमी दूर भागी बाघिन, वन विभाग में मचा हड़कंप - Tigress ran away from Nauradehi

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 12:29 PM IST

Tigress ran away from Nauradehi tiger reserve
नौरादेही टाइगर रिजर्व से भागी बाघिन

इस घटना के बाद से ही नौरादेही टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. एए अंसारी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं. बांधवगढ़ से यहां पहुंची एक स्पेशल टीम भी बाघिन को वापस नौरादेही लाने का प्रयास कर रही है.

सागर. मध्यप्रदेश के नौरादेही टाइगर रिजर्व में बाघों को बसाने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ-बाघिन का जोड़ा यहां लाया गया था. इन दोनों टाइगर्स को रिजर्व के नरसिंहपुर जिले के इलाके में छोड़ा गया था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद इस जोड़े में से बाघिन 'कजरी' टाइगर रिजर्व का कोर एरिया छोड़कर करीब 70 किमी दूर भाग गई है. फिलहाल उसकी लोकेशन दमोह जिले के तेंदूखेडा में तेजगढ़ इलाके में मिल रही है. बाघिन के भागने से टाइगर रिजर्व प्रबंधन व वन विभाग में हडकंप मच गया है.

Tigress kajri ran away from Nauradehi tiger reserve
रेडियो कॉलर से वन विभाग को बाघिन की लाइव लोकेशन मिल रही है.

कोर जोन छोड़कर बफर जोन में पहुंची

टाइगर रिजर्व के आला अधिकारी बाघिन को वापस लाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. बांधवगढ से आई टीम फिलहाल बाघिन को वापस लाने में नाकाम रही है. अगर बाघिन आसानी से नहीं लौटती है, तो ट्रैंकुलाइज कर उसे वापस लाने के प्रयास किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि कोर एरिया छोड़कर बाघिन बफर जोन में चली गई है, जो कि खतरनाक हो सकता है.

Tigress ran away from Nauradehi tiger reserve
बांधवगढ टाइगर रिजर्व का दल हाथियों की मदद से बाघिन को वापस लाने का प्रयास कर रहा है.

20 दिन पहले बांधवगढ़ से हुई थी शिफ्टिंग

टाइगर रिजर्व में बाघों को बसाने के लिए उमरिया जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व से एक बाघ और एक बाघिन को यहां 27 मार्च को लाया गया था. दोनों को नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत आने वाले टाइगर रिजर्व की डोंगरगांव रेंज में व्यारमा नदी के किनारे छोड़ा गया था. दोनों पर रेडियो कॉलर लगाए गए थे जिससे उनकी लोकेशन पर नजर रखी जा सके. छोड़े गए बाघ को एन5 और बाघिन को एन4 नाम दिया गया है.

Read more -

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पूरे कुनबे के साथ किया बाघिन ने शिकार, खितौली कोर जोन में रोमांचित हो उठे पर्यटक, देखें वीडियो

नौरादेही टाइगर रिजर्व में आए नए मेहमान, बांधवगढ़ से आया बाघ-बाघिन का जोड़ा

Tigress ran away from Nauradehi tiger reserve
बाघिन का कोर जोन से बफर में चले जाना खतरनाक हो सकता है.

वन विभाग के आला अधिकारियों ने डाला डेरा

इस घटना के बाद से ही नौरादेही टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. एए अंसारी मौके पर मौजूद हैं. ईटीवी भारत से उन्होंने कहा, ' फिलहाल हम बाघिन एन4 को सामान्य तरीके से वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. बांधवगढ की टीम के अलावा हाथियों की मदद से वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमें कुछ हद तक सफलता मिली है और बाघिन करीब 5 किमी वापस आई है, लेकिन फिर ठहर गई है. अगर बाघिन सामान्य तौर पर टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में वापस नहीं आती तो उसे ट्रैंकुलाइज करके टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में लाया जाएगा. फिलहाल हमारी कोशिश बाघिन को हाथियों की मदद से वापस लाने की है '

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.