ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर उमंग सिंघार का बड़ा दावा, ईटीवी भारत को बताई दिल की बात - Umang Singhar Interview

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 5:46 PM IST

Updated : May 27, 2024, 6:23 PM IST

एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से ईटीवी भारत ने बात की. बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने लोकसभा चुनाव में चौकाने वाले नतीजों का दावा किया है. साथ ही लोकायुक्त में लगी आग को लेकर मजिस्ट्रियल जांच की मांग करते हुए विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग की है.

UMANG SINGHAR INTERVIEW
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ईटीवी भारत से बात की (ETV Bharat)

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार का दावा है कि एमपी में इस बार उम्मीद से उलट नतीजे आएंगे. कांग्रेस बीजेपी की जीत का अंतर बराबर का रहेगा. काउंटिग से पहले सिंघार ने लोकायुक्त में आग से लेकर नर्सिंग घोटाले तक मोहन सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उनकी आशंका है कि लोकायुक्त में लगाई गई आग में सीएम मोहन यादव से जुड़ी हुई सिंहस्थ घोटाले की फाइल भी है. उमंग सिंघार ने इसकी मजिस्ट्रियल जांच की मांग की. उधर नर्सिंग घोटाले को लेकर उमंग सिंघार ने कहा है कि सीएम डॉ मोहन यादव को इस मामले में मंत्री विश्वास सारंग से इस्तीफा ले लेना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ईटीवी भारत से बात की (ETV Bharat)

लोकायुक्त की आग में सिंघार को दिखी साजिश

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का अंदेशा है कि लोकायुक्त में लगी आग हादसा नहीं साजिश है. उन्होंने कहा कि 'लोकायुक्त में सरकार में हुए भ्रष्टाचार से जुडी फाइलें भी हैं. सिंहस्थ घोटाले की भी फाइल है. उन्होंने कहा कि अगर फाइलें सुरक्षित हैं, तो अधिकारी और और खुद सीएम बताएं कि फाइलें सुरक्षित हैं. नहीं तो इस मामले की न्यायिक जांच होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा शक ये है कि कहीं इन फाइलों को जलाने की कोशिश तो नहीं की गई.'

नर्सिंग घोटाले में विश्वास सारंग का इस्तीफा मांगा

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले का भी मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जैसी महत्वपूर्ण केन्द्रीय जांच एजेंसी की साख पर बट्टा लगा. सीबीआई ने कई अधिकारियों को सस्पेंड भी किया. इसके लिए धन्यवाद भी देता हूं और बधाई भी देना चाहता हूं, लेकिन अब इसमें होना ये चाहिए की सीएम डॉ मोहन यादव विश्वास सारंग से इस्तीफा लें. आखिर कैसे 200-250 फर्जी अनुमतियां दे दी गईं. रजिस्टार समेत जो कमेटी के मेंबर थे, उन्होंने क्या देखा. फर्जी डिग्री दे रहे हो आप ये जाने बगैर कि ये जहां इलाज करेंगे, उस मरीज का क्या होगा. परिवार का क्या होगा उसकी जवाबदारी कौन लेगा.

कांग्रेस के फ्रंटलाइनर बीजेपी में हाशिए पर

उमंग सिंघार ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को लेकर कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी में गए हैं, या जा रहे हैं. वो कांग्रेस में रहते हुए अंग्रिम पंक्ति के नेता थे. अब वहां अंतिम पंक्ति में बैठे हैं. बीजेपी का जहाज ओवरलोडेड हो गया है. जब जहाज ओवरलोडेड हो जाता है तो उसका डूबना तय है.

यहां पढ़ें...

महाआर्यमन को पापा ने दिए 2 गुरु मंत्र, विदेश से आ देसी छोरे ने बनाई स्पेशल टीम, इस दिन लगाएंगे पॉलिटिक्स में चौके छक्के

सिंधिया का हिंदुत्व राग: मंदिरों का सेनापति शाही परिवार, हर राज्य में बनवाए मंदिर, कांग्रेस ने देश को दीमक बन चाटा

सतुपड़ा भवन में भीषण आग, 50 से ज्यादा AC में ब्लास्ट, जांच के लिए CM ने गठित की कमेटी

नतीजे चौंकाएंगे, हम बराबर की स्थिति में आएंगे

उमंग सिघार ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार के चुनाव में हम बीजेपी से बराबर की स्थिति में होंगे. आंकडा दे पाना मुश्किल है, लेकिन कई सीटों पर हमने बराबर की फाइट दी है.नतीजे भी बेहतर और चौंकाने वाले होंगे.

Last Updated : May 27, 2024, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.