ETV Bharat / state

पुलिस चौकी ने चल रही थी शराब पार्टी, एसएसपी ने चौकी इंजार्च समेत तीन सिपाहियों को किया सस्पेंड - liquor party in police station

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 10, 2024, 5:33 PM IST

Updated : May 10, 2024, 6:33 PM IST

उत्तराखंड पुलिस के कुछ कर्मियों ने फिर से खाकी को दागदार किया है. नया मामला उधमसिंह नगर जिले से सामने आया है, जहां पुलिस चौकी के अंदर ही कुछ सिपाही शराब पार्टी कर रहे थे. इतना नहीं ही आरोपी सिपाही ने बीजेपी नेता की साथ भी अभद्रता की. जिसका एसएसपी ने संज्ञान लिया और चौकी इंजार्च समेत तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.

udhamsingh nagar
पुलिस चौकी ने चल रही था शराब पार्टी (ETV Bharat)

पुलिस चौकी ने चल रही था शराब पार्टी (ईटीवी भारत)

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में पुलिस चौकी के अंदर शराब पीने और पुलिसकर्मी द्वारा बीजेपी नेता से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. इस मामले को उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गंभीरता से लिया और चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाहियों को संस्पेड कर दिया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने साफ किया है कि यदि आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कोई तहरीर आएगी तो मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र की पतरामपुर चौकी का है. आरोप है कि गुरुवार देर रात को दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को 112 पर मिली. 112 की सूचना पर पतरामपुर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही सचिन और अनिल मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लेकर चौकी ले आए.

बताया जा रहा है कि इसी बीच भाजपा नेता भी चौकी पहुंच गए और घटना की जानकारी सिपाहियों से लेनी चाही. आरोप है कि जैसे ही भाजपा नेता ने सिपाही अनिल से घटना की जानकारी लेनी चाहिए तो सिपाही आग बबूला हो गया. आरोप है सिपाही ने न सिर्फ भाजपा नेता से अभद्रता की, बल्कि उनके साथ धक्का मुक्की भी की गई.

सूचना पर जब कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि आरोपी सिपाही ने चौकी में ही अपने दोस्तो के साथ महफिल जमाई हुई थी. आरोपी सिपाही अपने दोस्तों के साथ शराब और कबाब की दावत उड़ा रहा था. जांच के दौरान ये भी सामने आया की पतरामपुर चौकी इंचार्ज, रुद्रपुर पुलिस लाइन में आयोजित नए कानून की पाठशाला में प्रतिभाग करने तो गया, लेकिन बिना अनुमति के पिछले तीन दिनों से रुद्रपुर में रुका हुआ है. जबकि एसपी, सीओ और इंस्पेक्स्टर ट्रेनिग में प्रतिभाग के बाद अपने अपने थाना क्षेत्रों में पहुंच चुके थे. लेकिन चौकी इंचार्ज तीन दिनों से चौकी से गायब था, जिस कारण ये घटना हुई है.

एसएसपी ने कार्य के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. जबकि चौकी में शराब पीने वाले दोस्त में एक दोराहे चौकी में तैनात सुभाष चौधरी सिपाही भी होना प्रकाश में आया है. जिसकी ड्यूटी सम्मन तामिल में लगी है.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा सहित तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने बताया की जिन लोगों के साथ सिपाही द्वारा अभद्रता की गई है, अगर उनके द्वारा तहरीर दी जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें--

Last Updated :May 10, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.