ETV Bharat / state

लक्सर में स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजे गए

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 11:52 AM IST

Smack smuggler arrested
लक्सर स्मैक तस्करी

Smack smuggler arrested in Laksar हरिद्वार जिले के नशा तस्कर धामी सरकार के नशा मुक्त उत्तराखंड नारे को चुनौती दे रहे हैं. लक्सर पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से करीब 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. दोनों नशा तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

लक्सर: नशा तस्करों के विरुद्व लक्सर पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने इस दौरान अलग अलग जगहों से स्मैक के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है. इनके पास से पुलिस ने 11.63 ग्राम स्मैक बरामद की है.

पुलिस ने स्मैक बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि जनपद में अवैध नशे का कारोबार बिल्कुल नहीं फलने फूलने देंगे. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

लक्सर पुलिस ने एसएससी के निर्देशों का पालन करते हुए चौकी प्रभारी भिक्कमपुर उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल और चौकी प्रभारी सुल्तानपुर उपनिरीक्षक लोकपाल परमार के नेतृत्व में टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से दो स्मैक तस्करों दानिश पुत्र युसूफ और फरमान पुत्र इमरान निवासी ग्राम मौहम्मदपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने अभियुक्त दानिश से 05.71 ग्राम स्मैक और अभियुक्त फरमान से 5.92 ग्राम बरामद की है. पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है. न्यायालय के आदेश पर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव राठौड़ ने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास नशे के व्यापार को पनपने ना दें. आपको जहां भी लगे कुछ गलत हो रहा है तुरंत पुलिस को सूचना दें. साथ ही युवा पीढ़ी इस नशे के दलदल में ना फंसे इसके लिए परिवारीजन भी अपने बच्चों पर ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाना बदल रहा था स्मैक तस्कर, दबिश देकर किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.