ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले खाकी के बेड़े में फिर बदलाव, 40 डीएसपी और 8 एडिशनल एसपी का तबादला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 6:53 AM IST

पुलिस अफसरों के फिर तबादले
पुलिस अफसरों के फिर तबादले

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले खाकी के बेड़े में फिर बदलाव किया गया है. पुलिस मुख्यालय से जारी सूची में 40 डीएसपी और गृह विभाग से जारी सूची में 8 एएसपी रैंक के आरपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले खाकी के बेड़े में फिर बदलाव किया गया है. पुलिस मुख्यालय से जारी सूची में 40 डीएसपी और गृह विभाग से जारी सूची में 8 एएसपी रैंक के आरपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पिछले चार दिन में चार ट्रांसफर लिस्ट आ चुकी है. 11 मार्च को 317 आरपीएस, 14 मार्च को 70 और 8 आरपीएस अफसरों की दो ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई.वहीं अगले दिन 15 मार्च को 48 आरपीएस अफसरों की दो ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है.

डीजीपी उत्कल रंजन साहू की ओर से जारी तबादला आदेश के मुताबिक, विजय सेहरा को एसीपी, एससी- एसटी सेल, जयपुर कमिश्नरेट, प्रियंका वैष्णव को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, जयपुर ग्रामीण, सुरेश कुमार को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल अलवर, अशोक कुमार मीणा को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, अजमेर, हरजी लाल यादव को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, भीलवाड़ा, निसार खान को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, भरतपुर, शुभकरण को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, जोधपुर ग्रामीण, सुगंधचंद पवार को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, जैसलमेर में लगाया गया है.

पढ़ें: पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव, पुलिस मुख्यालय ने आरपीएस रैंक के 70 अधिकारियों का किया तबादला

ट्रांसफर-पोस्टिंग: वहीं, विजय कुमार आर्य को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, बांसवाड़ा, जगदीश कुमार बिश्नोई को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, डूंगरपुर और सुभाष चंद्र पूनिया को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, हनुमानगढ़ लगाया गया है. इसी तरह राजेश सिमर, को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, प्रतापगढ़, सीताराम मीणा को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, झालावाड़, अचल सिंह देवड़ा को सहायक कमांडेंट, प्रथम बटालियन, आरएसी, जोधपुर, शंकर लाल छाबा को वृत्ताधिकारी, लोहावट, शंकर लाल मसूरिया को उपाधीक्षक, साइबर क्राइम, सिरोही, वीरेंद्र कुमार शर्मा को वृत्ताधिकारी, झुंझुनूं, हरि सिंह धायल को वृत्ताधिकारी, झुंझुनूं ग्रामीण, रोहिताश लाल देवंदा को वृत्ताधिकारी, बांदीकुई, आकांक्षा कुमारी को वृत्ताधिकारी, भरतपुर ग्रामीण, पार्थ शर्मा को वृत्ताधिकारी, फागी (मुख्यालय माधोराजपुरा), अनिल डोरिया को वृत्ताधिकारी, उच्चैन (भरतपुर), उदय सिंह मीणा को वृत्ताधिकारी, लालसोट, अरविंद कुमार को वृत्ताधिकारी, गंगापुर, चारुल गुप्ता को वृत्ताधिकारी, नांगल राजावतान (दौसा), लाभूराम विश्नोई को उपाधीक्षक, यातायात, पाली का जिम्मा सौंपा गया है.

पुलिस अफसरों के फिर ताबदले: मनीषा मीना को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, बूंदी, रवि प्रकाश शर्मा को व्रताधिकारी, दौसा, सुभाष गोदारा को वृत्ताधिकारी, भादरा, नरेंद्र कुमार को वृत्ताधिकारी, बाड़ी, नोपाराम भाकर को वृत्ताधिकारी, बुहाना, मनीष बडगूजर को उपाधीक्षक, यातायात, अजमेर, हरिराम सोनी को उपाधीक्षक, एससी-एसटी सेल, कोटा, बृजेश कुमार मीणा को उपाधीक्षक, साइबर क्राइम, दौसा, अमीर हसन को एसीपी, बगरू, जयपुर कमिश्नरेट, सुरेंद्र सिंह को एसीपी, चाकसू, जयपुर कमिश्नरेट, अशोक कुमार आंजना को उपाधीक्षक, डिस्कॉम, जोधपुर, रूप सिंह इंदा को वृत्ताधिकारी, रेवदर (सिरोही) मनफूल गुर्जर को उपाधीक्षक, एससी-एसटी, सेल चूरू और अनीता मीणा को उपाधीक्षक, लीव रिजर्व (सतर्कता), पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.

पढ़ें: पुलिस महकमे में बदलाव, भजनलाल सरकार ने 7 IPS के किए तबादले, 5 जिलों के एसपी बदले

आठ एएसपी भी बदले, एक तबादला निरस्त: गृह विभाग की ओर से जारी सूची में राजेंद्र सिंह सिसोदिया को कमांडेंट, एसडीआरएफ, सुरेंद्र सिंह शेखावत को डिप्टी कमांडेंट, एसडीआरएफ, प्रवीण कुमार जैन को एएसपी, SUICAW, बारां, पवन कुमार जैन को एएसपी, त्वरित अनुसंधान सेल, चित्तौड़गढ़, अंजुम कायल को एएसपी, एचसीएमयू, बीकानेर, भंवरलाल को एएसपी, रायसिंहनगर (अनूपगढ़), कैलाश दान जुगतावत को एएसपी, एटीएस बीकानेर और प्रीति कंकाणी को डिप्टी कमांडेंट, हाड़ी रानी बटालियन, अजमेर लगाया गया है. इसके अलावा 14 मार्च को प्रकाश कुमार शर्मा का एएसपी, एसओजी, जयपुर से एएसपी त्वरित अनुसंधान इकाई, अलवर के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.