ETV Bharat / state

किसान आंदोलन का असर, पूर्व विधायक चेतन डूडी के नेतृत्व में निकाली गई ट्रैक्टर रैली

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 4:07 PM IST

पूर्व विधायक चेतन डूडी
पूर्व विधायक चेतन डूडी

किसान आंदोलन के समर्थन में कुचामनसिटी से भी किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. पूर्व विधायक चेतन डूडी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों से निकली ट्रैक्टर रैली विभिन्न गांवों से होकर गुजरी. इस दौरान किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पूर्व विधायक चेतन डूडी के नेतृत्व में निकाली गई ट्रैक्टर रैली.

कुचामनसिटी. एमएसपी गारंटी कानून सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को रसीदपुरा गांव से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. डीडवाना के पूर्व विधायक चेतन डूडी के नेतृत्व में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से ये रैली निकाली गई, जो मेगा हाईवे से होते हुए गुजरी.

वादा खिलाफी को लेकर देश के किसानों में रोष : पूर्व विधायक चेतन डूडी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. उनपर गोलियां बरसाई जा रही हैं, जिससे एक किसान की मौत हो गई. इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. किसानों की बातों को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर एमएसपी सहित उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. केन्द्र सरकार ने पिछले आंदोलन के वक्त किसानों से वादा किया था कि एक कमेटी का गठन कर एमए‌सपी गारंटी कानून लागू करेंगे. आज तक इस पर काम नहीं किया. इसी वादा खिलाफी को लेकर देश के किसानों में रोष है.

पढ़ें. राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

इस दौरान किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का वादा किया था, लेकिन अब तक उन्हें वापस नहीं लिया गया है. साथ ही अब तक एमएसपी की गारंटी भी नहीं दी गई है. इसी वजह से किसान दोबारा आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं. इस रैली में दर्जनों ट्रैक्टर कतारबद्ध तरीके से चल रहे थे, जिन पर अनेकों किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता सवार थे. इस दौरान किसान मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने मेगा हाईवे पर जाम लगाकर भी विरोध जताया .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.