ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर में 27 लाख की चांदी के जेवरात बरामद, कार से ले जाई जा रही थी सिल्वर की खेप

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 5, 2024, 4:02 PM IST

Silver jewellery seized in Raipur लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में वाहनों की चेकिंग सख्त कर दी गई है. इसी चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस ने चांदी की तस्करी के आरोप में एक युवक को पहले हिरासत में लिया और फिर उससे पूछताछ की. आरोपी के पास कुल 27 लाख रुपये के चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. इस केस की जांच में कई अहम खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने युवक को पहले हिरासत में लिया फिर उससे पूछताछ की है. चांदी के जेवरात के कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने उससे पूछताछ कर छोड़ दिया है और चांदी को जब्त कर लिया है. Lok Sabha elections 2024

Silver jewellery seized in Raipur
चांदी के जेवरात

रायपुर: रायपुर पुलिस ने चांदी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. मंदिरहसौद थाना इलाके से एक शख्स चांदी की खेप के साथ एक युवक को पकड़ा. आरोपी के पास से 35 किलो के चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. इस जेवरात की कीमत 27 लाख रुपए बताई जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस को यह सफलता मिली है.

चांदी के जेवरात का नहीं था दस्तावेज: चांदी की खेप ले जा रहे आरोपी के पास सिल्वर की ज्वैलरी से जुड़े दस्तावेज नहीं थे. पुलिस ने जब 35 किलो की चांदी के कागजात मांगे तो वह उसे नहीं दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर चांदी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है जब वह चांदी से जुड़े कागजात दिखाने में समक्ष होगा तब उसे जब्त की हुई चांदी मिलेगी. पुलिस आरोपी के खिलाफ वांछित धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.

रायपुर पुलिस की चेकिंग
रायपुर पुलिस की चेकिंग

"लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. इस कार्रवाई में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. देर रात को मंदिरहसौद टोल नाका के पास एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मंदिरहसौद पुलिस ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग का काम किया. इस दौरान एक वाहन से चांदी के जेवरात बरामद किए गए. चांदी के जेवरात से भरे बैग दुर्ग सदर बाजार के रहने वाले राजेश सोनी के पास से मिले हैं. आरोपी के पास दस्तावेज नहीं थे और जिसके बाद उससे पूछाताछ की गई. 27 लाख के चांदी के जेवरात जब्त कर लिए गए हैं": रोहित मालेकार, मंदिर हसौद थाना प्रभारी

लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. रायपुर पुलिस भी चेकिंग के काम में जुटी हुई है. संदिग्धों और बदमाशों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है. इसी का परिणाम है कि रायपुर पुलिस को यह सफलता मिली है.

Theft In Rajnandgaon: सूने घरों पर बोलते थे धावा, 4 लाख के जेवरात के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Silver Smuggling In Raipur: रायपुर में चांदी की तस्करी, दो करोड़ से ज्यादा रुपये की 355 किलो चांदी जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ की चांदी पकड़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.