ETV Bharat / state

गया के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों की दहशत, माइकिंग कर रहा वन विभाग, देखें VIDEO

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 10:47 PM IST

गया के ग्रामीण इलाके में दो हाथियों की दहशत
गया के ग्रामीण इलाके में दो हाथियों की दहशत

बिहार के गया में दो जंगली हाथियों को देखे जाने के बाद से दहशत व्याप्त है. वन अमला हाथियों से सतर्क रहने के लिए माइकिंग करवा रहा है. पढ़ें पूरी खबर-

गया में दो हाथियों की दहशत

गया : बिहार के गया में दो जंगली हाथी देखने के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी है. इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई है. जंगली हाथियों को ग्रामीण इलाके से निकालने के लिए वन विभाग की टीम कार्रवाई में जुट गई है. माइक से अनाउंस भी किया जा रहा है.

जंगली हाथी की दहशत : गया के ग्रामीण इलाके में दो जंगली हाथियों को देखे जाने के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. इसे लेकर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है. लोगों को आशंका है, कि जंगली हाथियों के द्वारा व्यापक तौर पर फसलों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. फिलहाल जंगली हाथियों को देखे जाने के बाद उसकी टोह ली जा रही है, कि अभी वह किस इलाके में है.

जंगली हाथियों की टोह लेने में जुटा वन विभाग : वहीं, जंगली हाथियों की टोह लेने में वन विभाग जुट गया है. जानकारी के अनुसार गया जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत चुआवार पंचायत के बहेरा गांव में दो जंगली हाथी देखे गए. जंगली हाथियों के द्वारा फिलहाल ग्रामीणों को क्षति नहीं पहुंचाई गई है, लेकिन फसल के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. जंगली हाथियों को देखे जाने के बाद लोगों में भय का माहौल कायम है. इस संबंध में जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि जो चुआवार पंचायत के बहेरा गांव में दो जंगली हाथी जंगल से गांव की ओर प्रवेश कर गए हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. फसलों के नुकसान होने की आशंका है.

वन विभाग की टीम कर रही माइकिंग : जंगली हाथियों के जंंगल से गांव की और प्रवेश कर जाने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. वन विभाग की टीम ग्रामीण इलाकों में जाकर माइक से अनाउंसमेंट कर रही है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील किया है, कि जंगली हाथियों को देखे जाने के साथ ही इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दें. सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहें. फिलहाल वन विभाग की टीम जंगली हाथियों को खोजने में जुटी हुई है.

''ग्रामीणों से सूचना मिली है, कि दो जंगली हाथी गांव की ओर आए हैं. इस सूचना को सत्यापित करते हुए एक टीम गठित की गई है और बहेरा गांव में भेजा गया है. ग्रामीण इलाके में जंगली हाथियों की खोज हो रही है. फिलहाल संभावना है, कि दोनों हाथी फिर से जंगल की ओर चले गए हैं, लेकिन एहतियात बरती जा रही है. ग्रामीणों को जागरुक करते हुए माइक से अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है.''- कुलदीप चौहान, रेंजर, इमामगंज वन विभाग

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.