ETV Bharat / state

बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद: बनास की अस्थाई पुलिस चौकी को लगाई आग

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 9:32 PM IST

temporary police station set on fire
अस्थाई पुलिस चौकी को लगाई आग

भीलवाड़ा के जहाजपुर में अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगाई गई अस्थाई पुलिस चौकी को बजरी माफियाओं ने आग के हवाले कर दिया.

भीलवाड़ा. जहाजपुर में अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में 5 फरवरी को बनास नदी पर लगाई अस्थाई पुलिस चौकी को बजरी माफिया ने जलाकर राख कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 4 नामजद सहित 30 जनों के खिलाफ 143, 436 का मामला दर्ज किया गया है.

थानाधिकारी शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात एमबीसी के जवान गश्त के लिए नदी में गए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने बनास नदी में लगी अस्थाई चौकी को आग के हवाले कर दिया. इससे चौकी में रखा जवानों का सामान जलकर राख हो गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 4 नामजद सहित 25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अपराध करने वालों वालों को पुलिस ढूंढ रही है. इस आग से दो टेंट, चारपाई, बिस्तर एवं जवानों का कुछ सामान जलकर राख हो गया.

पढ़ें: जोधपुर में बेखौफ बदमाशों का आतंक, बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में लगाई आग

एफआईआर के मुताबिक अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए लगाए गए पुलिस गश्त जाप्ता को चैक करने बनास नदी में पहुंचे, तो देखा अस्थाई टेंट में आग लगी हुई थी. पुलिस जीप को देख कर आग लगाने वाले लोग बनास नदी में पैदल भागने लगे. इन लोगों को पुलिस ने देख लिया. उनकी पहचान राजू मीणा (पैडेवाला), सन्तकुमार पिता सोराज मीणा, पप्पू लाल पिता धर्मराज गुर्जर, पीरु पिता मूलचन्द गुर्जर निवासी गांगीथला के रूप में हुई है. इनके अलावा अन्य करीब 25-30 व्यक्ति थे जिनको अंधेरा होने से पहचान नहीं हो सकी. सभी अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर नदी में भाग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.