ETV Bharat / state

पिकअप हादसे में चालक की मौत, बर्फ में फिसलकर खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, बाल-बाल बचे 13 लोग

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 5:26 PM IST

Tempo Traveller Slipped on Snow in Rudraprayag रुद्रप्रयाग में पोखरी मोटरमार्ग पर पिकअप वाहन हादसे में चालक की जान चली गई. वहीं, सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मार्ग पर सवारियों से भरा टेंपो ट्रैवलर बर्फ में फिसल गया. जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा फिर खाई की तरफ लुढ़क गया. गनीमत रही कि वाहन रूक गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में तीन-चार यात्री चोटिल हो गए.

Tempo Traveller Slipped on Snow in Rudraprayag
टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. आए दिन वाहन हादसे हो रहे हैं. ताजा हादसा रुद्रप्रयाग का है. जहां रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर कुंडा दानकोट में एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें वाहन चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर बर्फ में फिसलकर टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया. जिसमें कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं.

रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर वाहन हादसे में चालक की मौत: जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब आठ बजे रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर कुंडा दानकोट के पास पिकअप वाहन संख्या UK 13 CA 1044 अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने वाहन हादसे की सूचना पुलिस चौकी दुर्गाधार को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जहां वाहन चालक सतीश चंद्र पुत्र नथनलाल निवासी कुंडा दानकोट (रुद्रप्रयाग) की डेड बॉडी को खाई से निकाला. जिसके बाद डेड बॉडी जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया.

Tempo traveler slipped on snow
टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार

बर्फ में रपटकर खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, कई यात्री घायल: इन दिनों पहाड़ों में सफर करना खतरनाक भी साबित हो सकता है. खासकर जिन मोटरमार्गों पर बर्फ पड़ी हो, वहां संभलकर चलना जरूरी है. अगर लापरवाही बरती तो हादसा हो सकता है. ऐसा ही एक हादसा सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर हुआ. जहां यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर बर्फ में रपट कर सड़क पर पलटा फिर खाई की तरफ लुढ़क गया. गनीमत रही कि वाहन ज्यादा नीचे नहीं गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम से आया एक टेंपो ट्रैवलर वाहन सोनप्रयाग से होते हुए त्रियुगीनारायण की तरफ जा रहा था. वाहन में 13 यात्री सवार थे. तभी यह वाहन किमाणा तोक के पास अचानक बर्फ में फिसल कर पहले सड़क पर पलटा, फिर करीब 15-20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. वाहन में सवार लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. सभी यात्रियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. तीन-चार यात्रियों के चेहरे और पैर पर चोट लगी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.