ETV Bharat / state

यह मोदी की नहीं तेजस्वी की गारंटी है, इस साल के जाते-जाते JDU पार्टी टूट जाएगी - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 10:55 PM IST

पटना में तेजस्वी यादव
पटना में तेजस्वी यादव (ETV BHARAT)

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. तेजस्वी यादव रविवार को जब चुनाव प्रचार के बाद पटना एयरपोर्ट लौटे तो उनकी सेहत काफी खराब नजर आ रही थी. वे व्हील चेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकले. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के जाते-जाते जदयू पार्टी टूट जाएगी. यह मोदी की नहीं तेजस्वी की गारंटी है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना एयरपोर्ट से व्हील चेयर पर बैठकर बाहर निकले तेजस्वी यादव (ETV BHARAT)

पटना: तेजस्वी यादव की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है. रविवार को चुनाव प्रचार से वापस पटना लौटे तो तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकले. तेजस्वी यादव ने दावा कि पूरे देश में महागठबंधन की हवा चल रही है. तीसरे चरण में भी लोग जमकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करेंगे. यही सब देखकर बीजेपी के बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. बीजेपी नेता चुनाव प्रचार में कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं. इससे उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV BHARAT)

ईडी-सीबीआई से जांच करवा ले: तेजस्वी यादव ने उन्होंने कहा कि दो चरण का चुनाव हो चुका है. उसमें लोगों ने महागठबंधन के समर्थन में वोटिंग किया है और तीसरे चरण में वहीं हालत रहने वाला है. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव के बाद गड़बड़ी करने वाले विभागों की जांच कराने के बयान पर कहा कि ईडी-सीबीआई से भी बड़ी एजेंसी से वह जांच करवा ले. हमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. उनके पास तो सभी तरह की एजेंसी है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV BHARAT)

जदयू पार्टी खत्म हो जाएगी: एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि "वर्ष 2024 के जाते-जाते जदयू पार्टी टूट जाएगी. यह मोदी की नहीं तेजस्वी की गारंटी है. पहले के दो चुनाव जो हुए हैं, वह महागठबंधन के पक्ष में थे और तीसरे चरण के चुनाव में तो बीजेपी के होश उड़ गए हैं." हमें सब लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. बिहार से एनडीए का सफाया होगा और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV BHARAT)

अनंत सिंह पहले अपराधी थे अब संत बन गये हैं: उन्होंने अनंत सिंह को जेल से बाहर निकलने पर भी तंज कसा और कहा की अनंत सिंह जब हमारे साथ थे वह अपराधी थे और आज वह संत बनाकर पैरोल पर छूटे हैं. यह लोग कुछ भी करने लेकिन बिहार की जनता इस बार महागठबंधन के साथ है. नरेंद्र मोदी के खिलाफ में लगातार वोटिंग कर रहा है.

तेजस्वी व्हील चेयर पर बैठे नजर आए: दरअलस, तीसरे चरण के चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव खूब पसीना बहा रहे हैं. एक दिन में वह कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. जिसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ने लगा है. पिछले दिनों अररिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. रविवार को पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी व्हील चेयर पर बैठे नजर आए और खुद बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें

तेजस्वी यादव का बिहार की जनता से सवाल-'10 साल में आपको नौकरी मिली, गांवों में स्कूल, हॉस्पिटल बने' - Tejashwi Yadav

'अनंत सिंह जब हमारी पार्टी में थे तब अपराधी थे, जदयू में जाते ही संत हो गये'- तेजस्वी का NDA पर तंज - Lok Sabha Elections 2024

चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव सभी नेताओं पर पड़े भारी, 101 जनसभा कर सबको पछाड़ा - Bihar Lok Sabha Election Campaign

'तेजस्वी यादव ने कभी चंद्रवंशी समाज को सम्मान नहीं दिया, बाप-बेटा दोनों मसखरे', राज्यसभा सांसद भीम चन्द्रवंशी - Bhim Chandravanshi On Tejsahwi

कमर में दर्द के बाद भी नहीं रुके तेजस्वी यादव, अररिया में बैठे-बैठे कहा- 'हम झुकेंगे नहीं' - Araria Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.