ETV Bharat / state

पलामू में तहरीक ए बेदारी कमेटी की बैठक में सात प्रस्ताव पारित, कमेटी का फैसला नहीं मानने पर होगा सोशल बायकॉट

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 4:30 PM IST

Tehreek e Bedari committee meeting in Palamu.पलामू में इदारा ए शरिया के तहरीक ए बेदारी कमेटी की आम बैठक हुई. जिसमें सात सूत्री प्रस्ताव पारित किए गए हैं. बैठक में काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-February-2024/jh-pal-02-tahreek-e-bedari-kameti-ki-baithak-img-jhc10041_04022024144754_0402f_1707038274_92.jpg
Tehreek E Bedari Committee Meeting

पलामू: मेदिनीनगर शहर के पहाड़ी मोहल्ला स्थित मरकजी दारुल उलूम में पलामू के उलेमा ए कराम, दानिशवरान की बैठक इदारा ए शरिया के तहरीक ए बेदारी कमेटी के तत्वावधान में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से सात निर्णयों पर अमल करने का प्रस्ताव लिया गया.

ये प्रस्ताव किए गए पारितः जिसमें मुस्लिम समाज में पूरी तरह शराब पीने पर पाबंदी लगाई गई, निकाह को आसान बनानाने और रस्मो-रिवाज पर फिजूल खर्ची पर पाबंदी लगाने, शादी में बारातियों की तादाद की रस्म को खत्म करते हुए ज्यादा से ज्यादा 100 लोगों को शामिल करने, लड़की की शादी में दावत का एहतमाम बाहरी मेहमान और घर वालों के लिए ही करने, दावत- ए- वलीमा सादगी के साथ करने और मसाकीन का ख्याल करते हुए महफिल- ए- निकाह और दावत- ए- वलीमा में आतिशबाजी, डीजे, गाना, बाजा, वीडियोग्राफी और खेल तमाशों से मुकम्मल परहेज करने, निकाह के तयशुदा वक्त की पाबंदी सख्ती से लगाने और रात 11:00 बजे तक बारात लाने का आखिरी वक्त तय करने, जहां तक मुमकिन हो सके बारात दिन में बुलाने की कोशिश करना शामिल है.

सादगी पूर्वक शादी करने का लिया संकल्पः बैठक में शामिल सैकड़ों मां-बाप ने अपने बच्चों की शादी सादगी के साथ करने का संकल्प लिया. वहीं उपस्थित युवाओं ने भी बिना जहेज सुन्नत के तरीके से शादी करने का वादा सभी के समक्ष किया. कमेटी के फैसले को नहीं मानने वालों का सोशल बायकॉट करने की बात कही गई है.

बैठक में ये थे मौजूदः बैठक की अध्यक्षता सैयद राजी अहमद ने की. वहीं मंच का संचालन मौलाना महताब नूरी ने किया. मौके पर नूरी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महताब नूरी, चौक बाजार मस्जिद के मौलाना जुबेर अहमद बरकाती, मौलाना महताब एजाज, मुफ्ती मुजीबुल्लाह, रमजान साहब, अंजुमन इस्लामुल मुस्लिमीन के सदर मुस्तफा कमाल, पूर्व सदर हाजी ललन, जीशान खान, इजरायल आजाद उर्फ मिंटू, तंजीमुल अंसार कमेटी के सदर अशफाक अंसारी, हाजी गयासुद्दीन, सोनू शाह, रागिब खान, लड्डू अंसारी, जफर महबूब, शोएब आलम आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

पलामू में तहरीक ए बेदारी व इसलाह ए मोआशरा कमेटी की बैठक में नौ प्रस्ताव पारित, शराब पर पूर्ण पाबंदी का लिया संकल्प

तेतरिया मोड़ मामले में पूर्व सांसद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लिखा पत्र, दोषियों को सजा देने देने की मांग

मॉब लिंचिंग के शिकार युवकों के परिजनों से मिला कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा का शिष्टमंडल, परिजनों को इंसाफ दिलाने का दिया भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.