ETV Bharat / state

ईद के मौके पर मुस्लिम भाईयों ने ली अनोखी शपथ, जानिए किसलिए हुए एकजुट - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 11, 2024, 7:31 PM IST

दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन ने ईद के मौके पर स्वीप कार्यक्रम चलाया.जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए जागरुक किया गया.Voter Awareness Campaign

Voter Awareness Campaign
ईद के मौके पर मुस्लिम भाईयों ने ली अनोखी शप

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में ईद के मौके पर मुस्लिम समाज में एक दूसरे को पर्व की बधाई दी.साथ ही लोगों को बड़ा संदेश भी दिया है.ये संदेश था लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने का. इस साल पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव होने हैं. बस्तर संभाग में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा.बस्तर की आठ विधानसभाएं बस्तर लोकसभा सीट के दायरे में आती हैं.इन सीटों में मुस्लिम वोटर्स भी हैं. इस बार ईद के मौके पर स्वीप कार्यक्रम के तहत गीदम के जामा मस्जिद में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया.

मस्जिद में चलाया गया स्वीप कार्यक्रम : गीदम जामा मस्जिद में नमाजी मुस्लिम भाईयों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज के भाईयों को सपरिवार वोट डालने की अपील की. साथ ही ईवीएम की पूरी जानकारी देकर उनके मन में उठी दुविधा को दूर किया.

Muslim community took oath to vote
मुस्लिम भाईयों ने ली अनोखी शपथ


मुस्लिम समाज ने ली शपथ : इस मौके पर उपस्थित लोगों ने देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूरी आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शपथ ली. मस्जिद में मौजूद नमाजियों ने धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किए बगैर किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की शपथ ली.

कब है बस्तर में चुनाव : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होने वाले हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

कांशीराम लड़े थे जांजगीर चांपा से निर्दलीय चुनाव, हाई प्रोफाइल सीट से रहा कई नेताओं का किस्मत कनेक्शन - LOK SABHA ELECTION 2024
जांजगीर चांपा में गरजे बीजेपी नेता, शिवकुमार डहरिया को बताया भगोड़ा - BJP MLA attacked Shivkumar Dahariya
बीजेपी की वजह से खतरे में प्रजातंत्र और संविधान, मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा: शिव डहरिया - lok sabha election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.