ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले SSP, सिटी मजिस्ट्रेट सहित प्रशासनिक अफसरों ने निकाला मशाल जुलूस, जानिए वजह - Lok Sabha election voting

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 6, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 9:03 AM IST

Voter awareness torch procession in Haldwani उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान होना है. निर्वाचन आयोग ने 75 फीसदी तक मतदान कराने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. शुक्रवार रात हल्द्वानी शहर में मतदाता जागरूकता के लिए मशाल जुलूस निकाला गया. वोट करेगा नैनीताल के नारों से शहर गूंज उठा.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी में मतदाता जागरूकता मशाल जुलूस

हल्द्वानी: आम आदमी को अक्सर अपनी मांगों और न्याय के लिए सड़कों पर मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए देखा होगा. लेकिन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हल्द्वानी ने सड़कों पर मशाल जुलूस निकालकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया.

Lok Sabha election voting
स्वीप टीम ने हल्द्वानी में मशाल जुलूस निकाला

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि स्वीप (Systematic Voters' Education and Electoral Participation) नैनीताल के तत्वाधान में आगामी लोकसभा चुनाव में 75% मतदान के लक्ष्य के साथ मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से हल्द्वानी में मशाल जलूस का आयोजन किया गया. मशाल जलूस में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान, एनएसएस स्वयंसेवी और स्वीप टीम के सदस्य सम्मिलित थे.

Lok Sabha election voting
मतदाताओं को जागरूक किया गया

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने कहा कि निर्वाचन विभाग का लक्ष्य 70 से 80% मतदान कराने का है. जिससे लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके. इसको देखते हुए अलग-अलग तरीके से जन जागरूता अभियान चलाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि लोग इन अभियानों से प्रेरित होकर अधिक से अधिक मतदान करेंगे. इस दौरान एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई. नोडल अधिकारी स्वीप सीडीओ अशोक कुमार पांडेय, मुख्य नगर अधिकारी विशाल शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपई पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्धानी से तिकोनिया तक मशाल जुलूस निकाला गया.

जुलूस में वोट करेगा नैनीताल के नारे लगाए गए. विभिन्न मतदाता जागरूकता पोस्टर बैनर लिए प्रतिभागी मतदान की अपील के साथ आगे बढ़े. जुलूस में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, जिला स्वीप समन्वयक सुरेश अधिकारी, ललित मोहन पांडे, प्रदीप उपाध्याय, गौरी शंकर कांडपाल, ब्लॉक स्वीप समन्वयक डॉ सुरेश भट्ट, मोनिका चौधरी, कोतवाल उमेश मालिक, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी और समाज सेवी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:

वोटरों को चुनावी प्रलोभन के खिलाफ रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया जागरूक, ग्रामीणों को दिलाई मतदान की शपथ

कुमाऊंनी भाषा में लोगों को किया जा रहा मतदान के लिए जागरूक, बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

दिव्यांग खिलाड़ियों ने चौके-छक्के जड़कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, बोले- वोट जरूर डालें

गोपेश्वर में महिलाओं ने बल्ले से लगाए चौके और छक्के, मतदान के लिए किया जागरूक

Last Updated :Apr 6, 2024, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.