ETV Bharat / state

फिर दिखी राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी, एक की पोस्ट पर दूसरे का कमेंट, निशाने पर फिर सुक्खू सरकार

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 1:09 PM IST

Sudhir Sharma comment on Rajinder Rana Post : कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. राजेंद्र राणा की पोस्ट और फिर उसपर सुधीर शर्मा के कमेंट ने सीधे-सीधे कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर सवाल उठाए हैं. आखिर इस पोस्ट में क्या है खास, जानने के लिए पढ़ें

Etv Bharat
Etv Bharat

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस सरकार से अपनों की नाराजगी कई बार सामने आ चुकी है. इसी कड़ी में एक बार फिर राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. इस बार राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है जिस पर सुधीर शर्मा ने कमेंट किया है. दोनों के निशाने पर एक बार फिर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार है.

राजेंद्र राणा की सोशल मीडिया पोस्ट

राजेंद्र राणा ने अपने फेसबुक पेज और X हैंडल पर पोस्ट शेयर की है. जिसमें लिखा कि 'राजधर्म तो निभाना होगा, युवाओं को आगे लाना होगा, किए थे वादे जो जनता से अपनी, उस जनता का कर्ज चुकाना होगा.' दरअसल सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा अपनी ही सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं. वो पहले भी सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया के जरिये सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते रहे हैं. वो अपनी सरकार से युवाओं और जनता से किए वादे याद दिलाते रहते हैं.

सुधीर शर्मा ने किया कमेंट

राजेंद्र राणा की पोस्ट पर धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने भी कमेंट किया है. सुधीर शर्मा ने लिखा 'मुखिया मुखु सो चाहिए खान-पान कहुं एक, पालई-पोषई सकल अंग तुलसी सहित विवेक'. दरअसल ये रामचरितमानस के इस दोहे के मुताबिक तुलसीदास जी कहते हैं कि मुखिया मुख यानी मुंह के समान होना चाहिए, जो खाने-पीने वाला तो इकलौता अंग है लेकिन वो शरीर के सभी अंगों का पालन पोषण करता है. इस दोहे के जरिये सुधीर शर्मा कहां निशाना लगा रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है.

राजेंद्र राणा की पोस्ट पर सुधीर शर्मा का कमेंट
राजेंद्र राणा की पोस्ट पर सुधीर शर्मा का कमेंट

इससे पहले भी सुधीर शर्मा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. 14 दिसंबर को उन्होंने पोस्ट किया 'युद्धं निरन्तरं भवति, दैवेन सह, कालेन सह, अस्माभि: सह' जिसका अर्थ है लड़ाई जारी है, भाग्य से, वक्त से, अपने आप से.

राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी

बीते कुछ वक्त से राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. दोनों ही सरकार को वादे याद दिला रहे हैं, खासकर युवाओं से किए गए वो वादे जो साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए थे. राजेंद्र राणा इसे लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठियां भी लिख चुके हैं जो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी. वहीं सुधीर शर्मा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन अयोध्या जाने से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपनी सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं.

बीती 26 जनवरी को दोनों विधायक सुजानपुर में एक मंच पर नजर आए थे. जहां सुधीर शर्मा ने राजेंद्र राणा की जमकर तारीफ भी की थी. इसके बाद दोनों विधायकों की एक तस्वीर हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा के साथ वायरल हुई थी.

मंगलवार 20 फरवरी को शिमला में JOA पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. ये युवा रिजल्ट के साथ साथ नियुक्ति के प्रोसेस को जल्द पूरा करने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान विधायक राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा इन अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे और इनकी आवाज को सदन में उठाने की बात कही.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा ने CM को याद दिलाए वादे, पूछा- "कब मिलेगी युवाओं की नौकरी, सब्र टूट रहा है"

ये भी पढ़ें: क्यों अधीर हो रहे सुधीर शर्मा... क्या लोकसभा चुनाव से पहले आर-पार के मूड में हैं धर्मशाला के एमएलए ?

ये भी पढ़ें: नौकरी न होने से टूट रही युवाओं की शादी, पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने MLA राणा व सुधीर को बताया दर्द

ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा की 9 शब्दों की सोशल मीडिया पोस्ट ने फिर खोली कांग्रेस की पुरानी कहानी, विंटर सेशन से बढ़ेगा सियासी पारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.