ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा की 9 शब्दों की सोशल मीडिया पोस्ट ने फिर खोली कांग्रेस की पुरानी कहानी, विंटर सेशन से बढ़ेगा सियासी पारा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 1:33 PM IST

Congress MLA Sudhir Sharma Social Media Post: धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने महज 9 शब्दों का पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर लिखा है. जिसने कांग्रेस में हमेशा से चली आ रही कलह, गुटबाजी जैसी कहानियों को फिर से सामने ला दिया है. आखिर सोशल मीडिया पोस्ट पर सुधीर शर्मा ने क्या लिखा है और इसके लिखने के क्या मायने हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Sudhir Sharma
Sudhir Sharma

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में करीब एक साल के इंतजार के बाद कैबिनेट विस्तार हो चुका है. जिसके बाद धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट ने कांग्रेस की हमेशा से चली आ रही कहानी फिर से सामने आ रही है, इस पोस्ट पर आने वाले दिनों में प्रदेश के सियासी गलियारों में सियासी उबाल आ सकता है.

सुधीर शर्मा की पोस्ट में क्या है- कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लिखा युद्ध निरंतर भवति, दैवेन सह, कालेन सह, अस्माभि: सह।, जिसका अर्थ है लड़ाई जारी है, भाग्य से, वक्त से, अपने आप से. सुधीर शर्मा की इस पोस्ट पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं.

सुधीर शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट
सुधीर शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट

पोस्ट की टाइमिंग- सुधीर शर्मा की इस पोस्ट की टाइमिंग बहुत दिलचस्प है. हिमाचल प्रदेश में लंबे वक्त से कैबिनेट विस्तार का इंतजार था, जो 12 दिसंबर को खत्म हुआ. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार के ठीक एक साल पूरा होते ही सुक्खू कैबिनेट में दो नए मंत्रियों की एंट्री हो गई. उससे एक दिन पहले ही हिमाचल में कांग्रेस की सुखविंदर सुक्खू सरकार के एक साल का जश्न धर्मशाला में ही मनाया गया. इस समारोह में सुधीर शर्मा भी मंच पर नजर आए थे. वहीं 19 दिसंबर से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र धर्मशाला में ही होने वाला है और इस बीच सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट की है. जिसमें कांग्रेस नेता फिर से वही पुरानी कहानी दोहराते नजर आ रहे हैं.

  • युद्धं निरन्तरं भवति, दैवेन सह, कालेन सह, अस्माभिः सह।

    — sudhir sharma (@sudhirhp) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पोस्ट के मायने- महज 9 शब्दों की सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सुधीर शर्मा ने बहुत कुछ कह दिया है. दरअसल 2003 में पहली बार विधायक बने सुधीर शर्मा साल 2022 में जीत हासिल कर चौथी बार विधायक बने हैं. 2012 में जब वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री बने तो सुधीर शर्मा को शहरी विकास मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी. उम्मीद थी कि इस बार भी कैबिनेट में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

  • सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में आयोजित व्यवस्था परिवर्तन का एक साल । pic.twitter.com/aHrtQi98Gq

    — sudhir sharma (@sudhirhp) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2022 में 40 सीटें जीतकर कांग्रेस ने सरकार बनाई और 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सुक्खू और उप मुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली. एक महीने बाद जनवरी 2023 में 7 विधायकों को कैबिनेट में जगह मिली. रेस में सुधीर शर्मा का नाम भी था लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली. इसके बाद पूरे साल मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होती रही और प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा से होने के कारण इस बार भी सुधीर शर्मा का नाम रेस में था. कांगड़ा से सिर्फ एक ही मंत्री कैबिनेट में था और सुधीर शर्मा दावेदारों में माने जा रहे थे. लेकिन 12 दिसंबर 2024 को राज्यपाल ने कांगड़ा जिले से यादविंद्र गोमा और बिलासपुर से राजेश धर्माणी को मंत्री पद की शपथ दिलाई. सुधीर शर्मा एक बार फिर खाली हाथ रह गए. जिसके बाद उनकी ये सोशल मीडिया सामने आई है.

  • जनहित के कई संवेदनशील मुद्दों को लेकर मैंने आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @SukhuSukhvinder जी को पत्र लिखकर उन्हें प्रदेश के युवाओं की भावनाओं से भी अवगत करवाया है।@ShuklaRajiv @virbhadrasingh

    जय हिन्द
    जय हिमाचल pic.twitter.com/jQTs5oHZ5S

    — Rajinder Rana (@Rajinderrana999) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजेंद्र राणा ने भी किया था पोस्ट- सुक्खू कैबिनेट में मंत्री बनने का सवाल पिछले एक साल में जब-जब भी उठा था. तो उस रेस में सुधीर शर्मा के अलावा सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा का भी नाम होता था. लेकिन राजेंद्र राणा को भी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. दरअसल राजेंद्र राण इससे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मुख्यमंत्री को युवाओं से किए वादे याद दिला चुके हैं. राजेंद्र राणा ने जल्द से जल्द मंत्रिमंडल विस्तार के पक्षधर भी रहे और इसे लेकर मीडिया में भी बयान देते रहे हैं. हालांकि राजेंद्र राणा ने ये भी कहा था कि " मैं हमेशा कहता हूं कि इंसान कर्म से बड़ा बनता है, मैं किसी मंत्री पद की इच्छा नहीं रख रहा".

ये भी पढ़ें: विंटर सेशन से पहले सुखविंदर सरकार में फेरबदल के आसार, नए मंत्रियों को मिलेंगे विभाग, संतुलन साधेंगे सीएम सुक्खू

ये भी पढ़ें: PM मोदी हिमाचल आएंगे तो कहेंगे ''भाइयों और बहनों मैं अपने घर आ गया हूं'', लेकिन आपदा में नहीं आई याद- राजीव शुक्ला

Last Updated : Dec 15, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.