ETV Bharat / state

सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, लोहे की रॉड से सिर पर किया वार - attack on Sub Inspector

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 10:48 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ में सब इंस्पेक्टर पर एक युवक ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस हमले के चलते उनके सिर पर चोंटे आई है.

लखनऊ : राजधानी के मडियांव कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रदीप यादव पर थाने के ही गेट पर एक व्यक्ति द्वारा हमला कर दिया गया. इस दौरान हमलावर ने प्रदीप यादव के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद प्रदीप यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सब इंस्पेक्टर प्रदीप यादव के सिर पर दो टांके लगे हैं.

प्रदीप यादव ने बताया कि वह थाने से किसी काम से बाहर निकल रहे थे. इसी समय हमलावर ने पीछे से हमला कर दिया. सिर में चोट आई है. जिस व्यक्ति ने हमला किया है, वह मानसिक रूप से बीमार है. इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, कि उसने ऐसा क्यों किया.

इसे भी पढ़े-भजन गायिका अंजली द्विवेदी पर बरेली में जानलेवा हमला, हमलावारों ने कार में मारी टक्कर - Deadly Attack On Anjali Dwivedi

दरअसल, सब इंस्पेक्टर प्रदीप किसी काम से थाने आए थे. इसी दौरान थाने के गेट पर मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने उनके ऊपर हमला कर दिया. हमले की सूचना थाने पर मिलने के बाद हड़कम्प मच गया. थाने से पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने घटना का जायजा लिया. इस दौरान कुछ लोगों ने मानसिक रूप से कमजोर युवक की पिटाई भी कर दी.

डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक से पूछताछ की गई है. वह ठीक से अपना नाम भी नहीं बता पा रहा है. पूछताछ में यह बात निकल के सामने आई है, कि हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है. सब इंस्पेक्टर प्रदीप यादव और हमलावर दोनों को पहले से नहीं जानते हैं. हमलावर ने प्रदीप पर क्यों हमला किया, यह अभी हमलावर नहीं बता पा रहा. हमला करने वाला अपना नाम मोनू बता रहा है. वह बहराइच का रहने वाला है.

यह भी पढ़े-बीजेपी नेता रश्मि सिंह पर जानलेवा हमला, रिवाल्वर तानने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.