ETV Bharat / state

भजन गायिका अंजली द्विवेदी पर बरेली में जानलेवा हमला, हमलावारों ने कार में मारी टक्कर - deadly attack on Anjali Dwivedi

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 11:43 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली में भजन गायिका अंजलि द्विवेदी पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने इसकी शिकायत एक्स के जरिए पुलिस और सीएम से की है. लेकिन, पुलिस जानलेवा हमले की बात को निराधार बता रही है.

भजन गायिका अंजली द्विवेदी ने दी जानकारी

बरेली: चंडीगढ़ से लौट रहीं भजन गायिका अंजली द्विवेदी पर यूपी के बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गईं. इसके बाद अंजली ने अपने एक्स अकाउंट पर एक 41 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आपबीती सुनाई.

कहा कि तन-मन हिंदू है. रग-रग हिंदू है. परिचय हिंदू है. बदमाशों की ऐसी कायरतापूर्ण हरकत से मैं डरने वाली नहीं हूं. हालांकि, फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने जानलेवा हमले की बात से इनकार किया है.

भजन गायिका अंजली द्विवेदी सीबीगंज कस्बे की निवासी हैं. खाटू श्याम के भजनों के लिए वह जानी जाती हैं. अंजली के अनुसार, वह चंडीगढ़ में भजन गाकर शहर लौट रही थी. गुरुवार की सुबह उनकी गाड़ी जैसे ही फतेहगंज टोल प्लाजा के आगे पहुंची, एक कार ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी.

जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही, कि वह बाल-बाल बच गई. जब तक वह कुछ समझ पाती कि ईको गाड़ी सवार आरोपित ड्राइवर के साथ बदसलूकी करने लगे. आरोपी शराब के नशे में थे. जैसे-तैसे उसने अपनी जान बचाई. अंजली ने जब पुलिस से शिकायत की तब आरोपी भाग खड़े हुए.

इसे भी पढ़े-पहले मांगी लिफ्ट, फिर शराब पिलाकर मैकेनिक पर किया जानलेवा हमला, बाइक लेकर हुआ फरार

भजन गायिका ने बताया कि कुछ दिन पहले इज्जतनगर के शिव पार्वती मंदिर में उनकी भजन संध्या थी. इसी दौरान मंच पर मौजूद डॉ. ब्रजेश यादव ने कहा था कि वह नवजात बच्चों के कान में राम-राम कहते हैं. जिससे उन्हें पता रहे कि वह हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं. इसी को लेकर उनकी और ब्रजेश की शिकायत की गई थी. उसके बाद से ही कट्टरपंथी लोग धमकी दे रहे हैं.

मामले में इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि भजन गायिका की कार से दूसरी कार की टक्कर हुई थी. जिसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है. इस को लेकर शिकायती पत्र मिला है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. जानलेवा हमले की बात निराधार है.

इसे भी पढ़े-कर्मचारी की मौत मामले में एरीज एग्रो कंपनी के मालिकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज - Murder Case Filed Against PAC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.