ETV Bharat / state

झारखंड के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने कहा- प्रवासी मजदूरों से किया जा रहा है संपर्क, गांव लौटकर करें मतदान - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 1:59 PM IST

K Ravi Kumar in latehar. चुनाव आयोग वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार खुद अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वो लातेहार पहुंचे और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

State Election Officer K Ravi Kumar inspected polling stations in Latehar
लातेहार में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (ETV BHARAT)

लातेहार में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (ETV BHARAT)

लातेहारः झारखंड के चीफ इलेक्शन ऑफिसर के रवि कुमार रविवार को लातेहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लातेहार के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली. मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस दौरान प्रवासी मजदूर मतदाताओं की भी जानकारी ली और कहा कि प्रवासी मजदूरों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि मतदान के दिन सभी लोग मतदान कर सकें.

दरअसल इलेक्शन ऑफिसर के रवि कुमार लातेहार के विभिन्न मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान केंद्र की व्यवस्था और मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ले रहे थे. उन्होंने इस दौरान स्थानीय ग्रामीण और बीएलओ से भी जानकारी ली. कुछ मतदान केंद्र पर उन्हें बताया गया कि काम की तलाश में जो मजदूर पलायन कर बाहर चले गए हैं उनका मतदाता पर्ची वितरण नहीं हो सका है. उन्हें यह भी बताया गया कि जो मजदूर काम की तलाश में बाहर गए हैं, उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि मतदान करने के लिए वे वापस आ सके. इस पर के रवि कुमार ने पलायन करने वाले सभी मजदूरों से यथासंभव संपर्क करने का सुझाव दिया.

मजदूरों से किया जा रहा है संपर्क- के रवि कुमार

इधर मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए के रवि कुमार ने कहा कि जो भी मजदूर काम की तलाश में पलायन कर बाहर चले गए हैं, उन सभी से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस बात को लेकर पूरी गंभीरता बरती जा रही है कि जो भी मजदूर बाहर गए हैं, वह मतदान के समय वापस घर लौट आए और मतदान जरूर करें. उन्होंने यह भी कहा कि बूढ़ा पहाड़ के आसपास के लोगों में भी मतदान के प्रति काफी उत्साह है. कुछ दिन पूर्व उन्होंने खुद भी बूढ़ा पहाड़ के इलाके में जाकर मतदाताओं से मिलकर जानकारी ली थी. के रवि कुमार ने आम लोगों से अपील की कि अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें.

मतदान का लिया गया संकल्प

इधर इस मौके पर लातेहार जिला मुख्यालय के एक मतदान केंद्र पर आम मतदाताओं के साथ-साथ अधिकारियों के साथ चीफ इलेक्शन ऑफिसर के रवि कुमार ने भी मतदान को लेकर सामूहिक संकल्प कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि 20 मई को अपने घरों से निकलकर मतदान अनिवार्य रूप से करें. मौके पर लातेहार डीसी गरिमा सिंह के अलावे, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में चार सीटों पर होगा 13 मई को मतदान, महिला और निशक्त संभालेंगे वोटिंग की जिम्मेदारी, सभी 7595 बूथ होंगे आदर्श

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग की तैयारी, झारखंड में 60 हजार कैमरे से की जाएगी मतदान की निगरानी

डेमोक्रेसी रूम के जरिए स्कूलों में बताया जा रहा मतदान का महत्व, भारत निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग की पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.