ETV Bharat / bharat

डेमोक्रेसी रूम के जरिए स्कूलों में बताया जा रहा मतदान का महत्व, भारत निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग की पहल - Voter Awareness Campaign

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 8:00 PM IST

Updated : May 2, 2024, 8:31 PM IST

Democracy Room in schools of Jharkhand. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत कई पहल की जा रही है. इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में खोले गये डेमोक्रेसी रूम के जरिए स्कूलों में वोटिंग का महत्व बताया जा रहा है.

voting importance will be explained in schools through Democracy Room in Ranchi
झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग की पहल पर स्कूल में डेमोक्रेसी रूम से बच्चों के बीच मतदाता जागरुकता अभियान (Etv Bharat)
ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः स्कूलों में डेमोक्रेसी रूम (Etv Bharat)

रांचीः डेमोक्रेसी रूम के जरिए प्लस टू स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक मतदान के प्रति जागरूक होंगे. भारत निर्वाचन आयोग और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के बीच हुए समझौते के बाद झारखंड में भी इस दिशा में कदम उठाया गया है.

लोकसभा चुनाव के दौरान भविष्य के ऐसे युवा मतदाता को जागरूक करने की यह कोशिश राज्य के प्लस टू स्कूल में खोले गए डेमोक्रेसी रुम के माध्यम से की गई है. इस डेमोक्रेसी रूम में वो तमाम चीजें हैं जो मतदान के दौरान एक बूथ पर होता है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खोले गए डेमोक्रेसी रूम में मतदान से जुड़े पेंटिंग्स, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं वीवीपीएटी मशीन की प्रतीकात्मक प्रदर्शनी लगाई गयी है.

इस प्रदर्शनी के जरिए जहां बच्चे इस कक्ष में अपने गार्जियन के साथ आकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को आसानी से समझ सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार कहते हैं कि डेमोक्रेसी रूम के जरिए ना केवल भविष्य के युवा मतदाता जागरूक होंगे बल्कि उनके अभिभावक भी वोटिंग के महत्व को जानेंगे.

डेमोक्रेसी रूम देखकर बच्चे समझ रहे वोटिंग का महत्व

भारत निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग द्वारा खोले गए डेमोक्रेसी रूम को देखकर बच्चे वोटिंग के महत्व के बारे में सीख रहे हैं. राजधानी रांची के बालकृष्ण +2 स्कूल में खोले गए ऐसे डेमोक्रेसी रूम का जायजा ईटीवी भारत की टीम ने लिया. इस दौरान यहां पढ़ रहे बच्चे डेमोक्रेसी रूम के प्रति काफी उत्सुक दिखे. प्राचार्य दिव्या सिंह कहती हैं कि इससे 18 साल पूरा करने वाले बच्चे वोटिंग के प्रति जागरूक दिखे. उन्होंने ईवीएम के अलावा मतदान के महत्व, स्याही क्यों लगाएं जैसे सवाल पूछे. ये बच्चे अपने घर जाते हैं तो अभिभावक को भी बताते हैं और मतदान के लिए प्रेरित करते हैं.

स्कूल की शिक्षिका रौशनी टोप्पो कहती हैं कि चुनाव आयोग के द्वारा यह बहुत ही अच्छा कदम है. जिसके माध्यम से सांकेतिक रुप से विद्यार्थी को डेमोक्रेटिक सिस्टम में वोटिंग के महत्व को समझाने की कोशिश की गई हैं. डेमोक्रेसी रूम में आए बच्चों का मानना है कि आम तौर पर किताबों में हमें बताया जाता है. मगर इसे जब सांकेतिक रुप से जानकारी दी जाती है तो वह समझने में और बेहतर होता है.

इसे भी पढ़ें- बूथ अवेयरनेस फोरम करेगा मतदाताओं को जागरूक, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- पहले चरण में मतदान प्रतिशत कम होते ही आयोग की बढ़ी चिंता, झारखंड में हर हाल में वोटिंग बढ़ाने की पहल - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढे़ं- वल्नरेबल केंद्रों पर एक-एक मतदाता से पुलिस कर रही संपर्क, एसपी खुद बढ़ा रही हैं वोटरों का उत्साह - Vulnerable polling stations

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः स्कूलों में डेमोक्रेसी रूम (Etv Bharat)

रांचीः डेमोक्रेसी रूम के जरिए प्लस टू स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक मतदान के प्रति जागरूक होंगे. भारत निर्वाचन आयोग और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के बीच हुए समझौते के बाद झारखंड में भी इस दिशा में कदम उठाया गया है.

लोकसभा चुनाव के दौरान भविष्य के ऐसे युवा मतदाता को जागरूक करने की यह कोशिश राज्य के प्लस टू स्कूल में खोले गए डेमोक्रेसी रुम के माध्यम से की गई है. इस डेमोक्रेसी रूम में वो तमाम चीजें हैं जो मतदान के दौरान एक बूथ पर होता है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खोले गए डेमोक्रेसी रूम में मतदान से जुड़े पेंटिंग्स, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं वीवीपीएटी मशीन की प्रतीकात्मक प्रदर्शनी लगाई गयी है.

इस प्रदर्शनी के जरिए जहां बच्चे इस कक्ष में अपने गार्जियन के साथ आकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को आसानी से समझ सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार कहते हैं कि डेमोक्रेसी रूम के जरिए ना केवल भविष्य के युवा मतदाता जागरूक होंगे बल्कि उनके अभिभावक भी वोटिंग के महत्व को जानेंगे.

डेमोक्रेसी रूम देखकर बच्चे समझ रहे वोटिंग का महत्व

भारत निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग द्वारा खोले गए डेमोक्रेसी रूम को देखकर बच्चे वोटिंग के महत्व के बारे में सीख रहे हैं. राजधानी रांची के बालकृष्ण +2 स्कूल में खोले गए ऐसे डेमोक्रेसी रूम का जायजा ईटीवी भारत की टीम ने लिया. इस दौरान यहां पढ़ रहे बच्चे डेमोक्रेसी रूम के प्रति काफी उत्सुक दिखे. प्राचार्य दिव्या सिंह कहती हैं कि इससे 18 साल पूरा करने वाले बच्चे वोटिंग के प्रति जागरूक दिखे. उन्होंने ईवीएम के अलावा मतदान के महत्व, स्याही क्यों लगाएं जैसे सवाल पूछे. ये बच्चे अपने घर जाते हैं तो अभिभावक को भी बताते हैं और मतदान के लिए प्रेरित करते हैं.

स्कूल की शिक्षिका रौशनी टोप्पो कहती हैं कि चुनाव आयोग के द्वारा यह बहुत ही अच्छा कदम है. जिसके माध्यम से सांकेतिक रुप से विद्यार्थी को डेमोक्रेटिक सिस्टम में वोटिंग के महत्व को समझाने की कोशिश की गई हैं. डेमोक्रेसी रूम में आए बच्चों का मानना है कि आम तौर पर किताबों में हमें बताया जाता है. मगर इसे जब सांकेतिक रुप से जानकारी दी जाती है तो वह समझने में और बेहतर होता है.

इसे भी पढ़ें- बूथ अवेयरनेस फोरम करेगा मतदाताओं को जागरूक, जानिए आयोग की क्या है तैयारी - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- पहले चरण में मतदान प्रतिशत कम होते ही आयोग की बढ़ी चिंता, झारखंड में हर हाल में वोटिंग बढ़ाने की पहल - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढे़ं- वल्नरेबल केंद्रों पर एक-एक मतदाता से पुलिस कर रही संपर्क, एसपी खुद बढ़ा रही हैं वोटरों का उत्साह - Vulnerable polling stations

Last Updated : May 2, 2024, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.