ETV Bharat / state

बनारस में दो दिन तक श्री श्री रविशंकर करेंगे लोगों से मुलाकात, विकसित भारत युवा संवाद में होंगे शामिल - Sri Sri Ravi Shankar

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 6:14 PM IST

ो
()

श्री श्री रविशंकर के आगमन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 3 और 4 मई को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (SRI SRI RAVI SHANKAR IN VARANASI) काशी में होंगे और विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

जानकारी देते कार्यक्रम के आयोजक हितेश जैन (ईटीवी भारत रिपोर्टर)

वाराणसी : जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने के लिए एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें श्री श्री रविशंकर शिरकत करेंगे. 3 और 4 मई को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर काशी में होंगे और विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए भी लोगों से अपील करेंगे.

इस पूरे आयोजन के बारे में विकसित भारत एम्बेसडर कार्यक्रम के आयोजक हितेश जैन ने बताया कि 3 और 4 मई को श्री श्री रविशंकर अपनी सांस्कृतिक समृद्धि और आध्यात्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध प्राचीन और पवित्र शहर वाराणसी की भावपूर्ण यात्रा पर निकलेंगे. उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वाराणसी आध्यात्मिक ज्ञान और विकास पर चर्चा का संगम दिखेगा, क्योंकि ये विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम के प्रतिष्ठित बैनर के अंतर्गत चार गतिशील कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा.

हितेश जैन ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान, श्री श्री रविशंकर वाराणसी के अलग-अलग स्थानों पर परिवर्तनकारी चर्चाओं और पहलों में शामिल होंगे. जो आध्यात्मिक ज्ञान और विकासात्मक लोकाचार के मिश्रण का प्रतीक है. श्री श्री रविशंकर लगभग एक दशक के बाद काशी आ रहे हैं. 3 मई 2024 को वाराणसी में उ‌द्घाटन यात्रा के दौरान श्री श्री रविशंकर शाम 4 बजे से 6 बजे तक स्वतंत्रता भवन, बीएचयू में विकसित भारत युवा संवाद में शामिल होंगे. इस सभा में 2000 से अधिक छात्र, शिक्षाविद और संकाय सदस्य शामिल होंगे.

हितेश जैन ने बताया कि श्री श्री रविशंकर अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ एक विशेष चर्चा के लिए उपलब्ध होंगे. जिसमें कई और विषयों के साथ-साथ आज के युवा के लिए महत्वपूर्ण विषयों जैसे विकसित भारत, आध्यात्मिकता, मानसिक और शारीरिक कल्याण विपरीत परिस्थितियों में सहनशक्ति, मतदान का महत्व और दूसरी के बीच में जिम्मेदार नागरिकता के सार पर प्रकाश डाला जाएगा. इसके अलावा वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे और दीपोत्सव उत्सव में शामिल होंगे, जो उनकी यात्रा की एक जीवंत शुरुआत होगी.

हितेश जैन ने बताया कि 4 मई 2024 को रविशंकर अपने दिन की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के साथ करेंगे. उसके बाद ललिता घाट तक एक शांत नाव की सवारी और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सैर करेंगे. इस आध्यात्मिक यात्रा के बाद, वह सुबह 10 से 11 बजे तक त्र्यंबकेश्वर हॉल, काशी विश्वनाथ मंदिर में 300 से अधिक महिलाओं की एक सभा को संबोधित करेंगे. यहां, वह महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, सशक्तिकरण, और आध्यात्मिकता के अलावा व्यवसायिक और घरेलू जिम्मेदारियों के बीच नाजुक संतुलन के सार पर चर्चा करेंगे.

हितेश जैन ने बताया कि श्री श्री रविशंकर शाम 4 बजे से 6 बजे तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रमुख उद्यमियों, उद्योगपतियों, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, कलाकारों और पद‌द्म पुरस्कार विजेताओं सहित शहर की 1200 से अधिक प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान, गुरुदेव खुशी, मानसिक कल्याण और आध्यात्मिकता से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे और राष्ट्रीय विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देंगे. रविशंकर की दो दिवसीय वाराणसी यात्रा के दौरान ये तीसरा कार्यक्रम होगा.

दो दिवसीय यात्रा के अंतिम कार्यक्रम का शीर्षक 'एन इवनिंग ऑफ म्यूजिक एंड मैडिटेशन विथ विकसित भारत एंबेसडर' है. ये कार्यक्रम संपूर्णानंद संस्कृत विश्ववि‌द्यालय के मैदान में शाम 5 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग उपस्थित होंगे, जिनमें विक्रांत मैसी, गुरदास मान और अनुराधा पौडवाल जैसी मशहूर हस्तियां और प्रसिद्ध गायक शामिल होंगे. इस दौरान श्री श्री रविशंकर दर्शकों के साथ जुडे़ंगे. विकसित भारत और आध्यात्मिकता के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालेंगे और ध्यान पर एक सत्र का नेतृत्व करेंगे. उपस्थित लोगों के मन को झकझोर देने वाली धुनें और निर्देशित ध्यान सत्र सुनाए जाएंगे, जिससे शांति और आत्मनिरीक्षण का माहौल बनेगा.

यह भी पढ़ें : World Culture Festival 2023 : आर्ट ऑफ लिविंग के विश्व संस्कृति महोत्सव में जुटे 17 हजार कलाकार, अमेरिका में गूंजा वंदेमातरम

यह भी पढ़ें : Sri Sri Ravi Shankar In Davos : विश्व आर्थिक मंच से संकटग्रस्त दुनिया के लिए दिए अपने विचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.