ETV Bharat / bharat

World Culture Festival 2023 : आर्ट ऑफ लिविंग के विश्व संस्कृति महोत्सव में जुटे 17 हजार कलाकार, अमेरिका में गूंजा वंदेमातरम

author img

By PTI

Published : Sep 30, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 11:04 PM IST

World Culture Festival 2023
विश्व संस्कृति महोत्सव 2023

वाशिंगटन डीसी में भारतीय आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की संस्था, आर्ट ऑफ लिविंग विश्व संस्कृति महोत्सव 2023 का आयोजन कर रही है. इस मेगा-सांस्कृतिक कार्यक्रम में 180 से अधिक देशों के 17,000 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम को आध्यत्मिक गुरु रविशंकर और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संबोधित किया.

नई दिल्ली/वाशिंगटन : वाशिंगटन डीसी में प्रतिष्ठित नेशनल मॉल एक भव्य आयोजन का गवाह बना, जिसमें एक अभूतपूर्व और रिकॉर्ड तोड़ने वाले 10 लाख लोग आर्ट ऑफ लिविंग के विश्व संस्कृति महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए एकत्र हुए. ये वास्तव में दुनिया की संस्कृतियों के गुलदस्ते जैसा था. लोगों के रूप में दुनिया के मानवता, शांति और संस्कृति के सबसे बड़े त्योहार के लिए 180 देशों से लोग जुटे. वाशिंगटन डीसी में आर्ट ऑफ लिविंग के विश्व संस्कृति महोत्सव 2023 (World Culture Festival 2023) में वंदे मातरम भी गूंजा. कार्यक्रम एक अक्टूबर तक चलेगा.

कार्यक्रम में वैश्विक गणमान्य व्यक्तियों का एक साथ आना, ग्रैमी पुरस्कार विजेताओं और अन्य प्रसिद्ध कलाकारों का मनमोहक संगीत और रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां देना अद्भुत था. असाधारणता वैश्विक कार्यक्रम में ग्रैमी पुरस्कार विजेता चंद्रिका टंडन और कलाकारों ने अमेरिका द ब्यूटीफुल और वंदे मातरम गाया. करीब 300 लोगों ने जब वंदेमातरम गाया तो भारतवंशियों में पूरा वातावरण देशभक्तिमय हो गया. 1000 वैश्विक गिटार कलाकारों की अगुवाई में मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

रविशंकर बोले, हम सभी एक वैश्विक परिवार : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक भारतीय आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (Art of Living founder Sri Sri Ravi Shankar) ने कहा कि हम सभी एक वैश्विक परिवार से हैं. जीवन संघर्षों के लिए बहुत छोटा है. उन्होंने दुनिया से व्यावहारिक रूप से चुनौतियों का सामना करने और बेहतरी का सपना देखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आइए हम एक बार फिर मानवता की अच्छाई में अपने विश्वास की पुष्टि करें.

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती भारतीय कलाकार
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती भारतीय कलाकार
कलाकारों ने दी प्रस्तुति
कलाकारों ने दी प्रस्तुति

रविशंकर ने कहा, 'समाज में बहुत सद्भावना और अच्छा करने की इच्छा है.' उन्होंने कहा, 'आइए हम व्यावहारिक रूप से चुनौतियों का सामना करें, चुनौतियों को स्वीकार करें और अपनी और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य का सपना देखें.' उन्होंने कहा, एक परिवार में एक व्यक्ति का खुश न होना पूरे परिवार को दुखी कर सकता है और ऐसे कई परिवार पूरे देश को दुखी करते हैं.

उन्होंने कहा कि 'आइए इस अवसर पर अधिक खुशियां लाने के लिए खुद को फिर से प्रतिबद्ध करें. आइए समाज में और अधिक खुशियां पैदा करें. आइए अधिक मुस्कुराहट और सफेद आंसू लाएं.' भारतीय आध्यात्मिक गुरु ने भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, यही मानवता है और हम सभी इसी से बने हैं.'

जयशंकर ने किया संबोधित : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और आर्थिक प्रगति जैसी बड़ी वैश्विक चुनौतियों को अलगाव में प्रभावी ढंग से संबोधित नहीं किया जा सकता है और दुनिया को एक साथ लाना और भी महत्वपूर्ण हो गया है.

वंदे मातरम गाया
वंदे मातरम गाया

उन्होंने यहां ओलंपिक शैली के विश्व संस्कृति महोत्सव में भाग लेने वाले सैकड़ों और हजारों लोगों की अभूतपूर्व भीड़ से कहा कि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आर्ट ऑफ लिविंग ने हम सभी को एक साथ लाया है. अगले तीन दिनों में अपने चौथे संस्करण में इस कार्यक्रम में 100 से अधिक देशों के दस लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस मेगा-सांस्कृतिक कार्यक्रम में 180 से अधिक देशों के 17,000 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे.

  • #WATCH | Washington, DC: At the World Culture Festival 2023, EAM Dr S Jaishankar says, "Our collective living has become more intense. It must also be more harmonious and more collaborative. The big challenges of the day, be there climate change, economic progress or societal… pic.twitter.com/RaIldxrh3b

    — ANI (@ANI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूएन महासचिव बोले, राष्ट्रों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ाती है संस्कृति : संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने कहा कि संस्कृति पुलों का निर्माण करती है. उन्होंने कहा, 'संस्कृति दीवारों को तोड़ती है, संस्कृति दुनिया को संवाद और आपसी समझ के माध्यम से एक साथ लाती है. संस्कृति लोगों और राष्ट्रों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ाती है. और संस्कृति सभी वैश्विक नागरिकों के बीच शक्तिशाली आदान-प्रदान पैदा कर सकती है. व्यापार, सरकार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1,000 से अधिक नेता महोत्सव में भाग लेने वाले संस्थान 30 सितंबर को ग्लोबल लीडरशिप फोरम (जीएलएफ) के लिए एकत्रित होंगे.

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को छोड़कर, नेशनल मॉल का स्थान शायद ही कभी भरा होता है जैसा कि शुक्रवार की शाम को देखा गया था. आयोजकों का अनुमान है कि लगभग दस लाख लोग इकट्ठा हुए थे.

ये भी पढ़ें

78th UNGA : जयशंकर 9 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे, 78वें यूएनजीए में भारत का करेंगे नेतृत्व

Sri Sri Ravi Shankar In Davos : विश्व आर्थिक मंच से संकटग्रस्त दुनिया के लिए दिए अपने विचार

Last Updated :Sep 30, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.