ETV Bharat / state

राजा भैया से मिले सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम: राज्यसभा चुनाव में मांगा समर्थन, गठबंधन पर हुई बातचीत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 6:21 PM IST

Etv Bharat  राजा भैया से मिले सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम: Jansatta Dal Loktantrikराज्यसभा चुनाव में मांगा समर्थन, गठबंधन पर हुई बातचीत
Etv Bharat sp-up-president-naresh-uttam-met-raghuraj-pratap-singh-alias-raja-bhaiya

मंगलवार को रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मिले. उन्होंने राजा भैय्या से राज्यसभा चुनाव को लेकर समर्थन मांगा. साथ ही दोनों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (SP UP President Naresh Uttam Patel) मंगलवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya ) से मिलने उनके आवास पहुंचे. दोनों प्रमुख नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई. राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की बढ़ रही दिक्कतों के बीच सपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने राजा भैया से समर्थन मांगा है.

साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश की बढ़ रही चुनौतियों को देखते हुए समाजवादी पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Loktantrik) के बीच गठबंधन पर भी बातचीत हुई है. सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी के साथ जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह गठबंधन करने पर भी सहमत हो रहे हैं. नरेश उत्तम पटेल ने अपने फोन से राजा भैया की बातचीत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी कराई है.

SP UP President Naresh Uttam met Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya
समाजवादी पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के बीच गठबंधन पर भी बातचीत हुई

सूत्रों का दावा है कि दोनों लोगों के बीच फोन पर भी सकारात्मक बातचीत हुई है समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत के बीच जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के साथ भी गठबंधन कर सकती है और उन्हें पांच सीट देने पर विचार कर रही है. इससे पहले समाजवादी पार्टी अपने राज्यसभा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन को जीतने के लिए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह से समर्थन मांगा है, ताकि उनका तीसरा उम्मीदवार लोकसभा चुनाव जीत सके.

समाजवादी पार्टी के विधायकों की संख्या और पल्लवी पटेल की नाराजगी के बाद समाजवादी पार्टी में बढ़ रही मुसीबत को देखते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात करके डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. दोनों लोगों के बीच करीब 1 घंटे हुई बातचीत में लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर भी सकारात्मक पहल दिखाई दे रही है.

अगर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) राजा भैया की पार्टी को 5 सीट देती है, तो दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. साथ ही कांग्रेस के साथ अखिलेश यादव की बातचीत लगातार जारी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने कहा कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष प्रताप सिंह से आज सकारात्मक बातचीत हुई है. हमने राज्यसभा चुनाव में उनसे समर्थन मांगा है. साथ ही गठबंधन पर भी बातचीत हुई है.

ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को किया चैलेंज, कहा- कांग्रेस घोषणा करे कि केवल अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.