ETV Bharat / state

शेयर खरीदने के नाम पर युवक से लाखों ठगे, एक महीने में 15 बार किए पैसे ट्रांसफर

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 14, 2024, 7:08 PM IST

Sonipat Online Fraud
Sonipat Online Fraud

Sonipat Online Fraud: सोनीपत में शेयर खरीदने के नाम पर एक युवक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां शातिरों ने युवक को 14.65 लाख रुपये का चूना लगा दिया.

सोनीपत: हरियाणा में इन दिनों साइबर क्राइम के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. वहीं, जिला सोनीपत में भी लगातार साइबर ठगी का जाल बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों की जरा सी लापरवाही से उनके खाते खाली हो रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के कुंडली से सामने आया है. जहां शातिर ठगों ने ऑनलाइन एप के माध्यम से ट्रेडिंग व आईपीओ खरीदने के नाम पर युवक से 14.65 लाख रुपये हड़प लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई है.

शेयर खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी: शिकायतकर्ता प्राणतोष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कुंडली का रहने वाला है. 9 जनवरी को वह FII अकाउंट नाम के ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग संस्थान से जुड़ा था. उन्होंने बताया कि वह वेल स्टॉक नामक ऑनलाइन एप के माध्यम से प्री-मार्केट ट्रेडिंग और आईपीओ खरीदारी करते हैं. वह उन्हें रोज शेयर खरीदने की सलाह देने लगे. साथ ही वह अपने खाता नंबर पर रुपये जमा कराने की सलाह देते थे.

युवक से 14 लाख से ज्यादा ठगे: उनकी बातों में आकर पीड़ित ने एक माह के भीतर करीब 14.65 लाख रुपये जमा करा लिए. उनके खाते में 69.54 लाख रुपये दिखाई देने लगे. 22 फरवरी को उन्हें मैसेज मिला कि खाते को चालू रखने के लिए इसमें जमा धनराशि कम है और उन्हें 50 लाख रुपये जमा करने होंगे. उन्होंने रुपये जमा कराने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपियों ने कहा कि वह अपने सभी पैसे निकाल सकते है और बड़ी राशि जमा होने तक का इंतजार भी कर सकते हैं.

पुलिस करेगी इन्वेस्टिगेशन: इसके बाद शातिर ठगों ने पैसे निकलवाने के लिए बहाना बना दिया और कहा कि अमेरिका की कर प्रणाली के अनुसार व्यक्ति की 60 हजार और 150,000 के बीच की सालाना आय 30 फीसदी व्यक्तिगत आयकर के अधीन है. ऐसे में कुल 41.87 लाख रुपये पर कर के रूप में 12.56 लाख आयकर के रूप में भुगतान करना होगा. जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और पुलिस को मामले की शिकायत दी. शिकायत में यह भी बताया कि 9 जनवरी से लेकर 19 फरवरी तक 15 बार रुपये दिए हैं. साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में दो जगह पर 2 लोगों की हत्या से हड़कंप, पुलिस के हाथ खाली

ये भी पढ़ें: खुद को पुलिस अधिकारी बताकर स्पा सेंटर संचालकों से अवैध वसूली करता था गेस्ट टीचर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.