ETV Bharat / state

पानीपत में अलग-अलग दो जगह पर 2 लोगों की हत्या से हड़कंप, पुलिस के हाथ खाली

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 13, 2024, 4:11 PM IST

Double Murder in Panipa
Double Murder in Panipa

Double Murder in Panipat: पानीपत जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया. वहीं दूसरे मामले में एक राजमिस्त्री का शव मिला है.

पानीपत: उझा गेट के पास कॉलोनी में बुधवार को अलग-अलग जगह पर दो लोगों की हत्या कर दी गई. पहले मामले में एक पति ने पत्नी की ईंट से मारकर हत्या कर दी. जबकि थोड़ी दूरी पर सायकल से बाहर घूमने निकले एक राज मिस्त्री को सर में ईट मारकर मौत के घाट उतार दिया. राजमिस्त्री के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं महिला के शव का पोस्टमार्टम रोहतक में किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शराब पीने के आदी पति अजय ने अपनी पत्नी पारुल से शराब के लिए पैसे मांगे. पैसा नहीं देने पर उसने पत्नी के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पत्नी के ऊपर कई वार करने के बाद वो मौके से फरार हो गया. महिला का भाई उसे अस्पताल ले गया. जहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. रोहतक में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. चांदनीबाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार का कहना है कि मृतक महिला के भाई के बयान के आधार पर पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

वहीं दूसरे मामले में अज्ञात हमलावर ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सिर में ईट मारकर हत्या कर दी. मृतक सुरेश घर से बाहर घूमने के लिए निकला था. वो रोजाना की तरह ड्यूटी से आकर टहलने गया था. काफी देर तक जब वो वापस नहीं लौटा. बाद में खून से लथपथ हालत में कॉलोनी में ही खाली पड़े प्लाट में उसका शव मिला. जब मौके पर जाकर देखा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी. शव के पास ही खून से सनी हुई एक ईंट पड़ी मिली. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:

पानीपत एनएफएल नाके के पास दो शव मिलने से हड़कंप, एक की नहीं हुई पहचान

पानीपत की हनुमान कलोनी में युवक ने की आत्महत्या, शराब के खुर्दे में मिला शव

पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.