ETV Bharat / state

सरगुजा में पत्नी और सास ने मिलकर की जमाई की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2024, 10:46 PM IST

Murder in Surguja: सरगुजा में पत्नी और सास ने मिलकर जमाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति अक्सर पत्नी को पीटता रहता था. तंग आकर उसने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने पत्नी और सास दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder in Surguja
सरगुजा में हत्या

सरगुजा में पत्नी और सास ने मिलकर की जमाई की हत्या

सरगुजा: जिले में पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. सास और पत्नी ने युवक की पहले जमकर पिटाई की. इस दौरान दोनों ने मिलकर पति का गला दबा दिया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणीपुर थाना अंतर्गत ग्राम केशवपुर नवापारा निवासी अनूप सिंह पत्नी आरती सिंह के साथ रहता था, जबकि डेढ़ वर्ष से उसकी सास श्याम बाई भी बेटी और दामाद के साथ रहने लगी थी. मृतक के भाई 48 वर्षीय अकिल सिंह ने पुलिस को बताया कि 25 फरवरी की देर शाम भतीजी शोर शराबा सुनकर अंदर पहुंची, तो अनूप सिंह को पत्नी आरती सिंह उसे पकड़ी हुई थी. सास श्याम बाई भी गला दबा रही थी. बीच बचाव कर अनूप सिंह को बचाया गया. इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पत्नी से मारपीट करता था पति: इसके बाद घटना की शिकायत घरवालों ने मणीपुर थाना में की. शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 302, 34 के तहत आरती सिंह और बिश्रामपुर सामरटिकरा निवासी श्याम बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पू छताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी महिलाओं ने पुलिस को बताया कि आरती सिंह का पति अनूप सिंह आए दिन पत्नी से विवाद करता था. घटना की रात भी उसने पत्नी से मारपीट की, जिससे उसकी नाक कट गई. इसके बाद आक्रोशित सास और पत्नी ने मिलकर युवक की हत्या कर दी.

कवर्धा डबल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, शादी नहीं करने के लिए कर दी मां बेटी की हत्या
क्राइम शो देखकर पड़ोसियों ने किया बड़ा कांड,अपहरण के बाद रिशु की हत्या, लूट के मोबाइल से मांगी फिरौती
सुकमा में 130 जवानों की हत्या में शामिल हार्डकोर नक्सली नागेश ने किया सरेंडर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.