ETV Bharat / state

बेटे ने शराब पीने के लिए मां से मांगे 100 रुपये, नहीं दिए तो मार डाला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 10:12 PM IST

जिले में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें सिर्फ 100 रुपये के लिए बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

इटावा में 100 रुपये के लिए बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी.

इटावा : जिले में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें सिर्फ 100 रुपये के लिए बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. घटना भरथना नगर क्षेत्र की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक मोहल्ला गांधीनगर में उषा पोरवाल (60) अपने बेटे के साथ रहती थी. शुक्रवार शाम बेटा हर्ष उर्फ कानू (29) ने अपनी मां से शराब पीने के लिए 100 रुपए मांगे. मां ने रुपए देने से मना कर दिया और बेटे को डांट फटकार लगाई. लेकिन बेटा शराब पीने का आदी था, इसलिए उसने मां उषा पर हमला कर दिया. चोट लगने से मां की मौत हो गई. इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उषा के भतीजे ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हर्ष उर्फ कानू पुत्र स्व श्रीकृष्ण ने शराब के नशे मे झगड़ा व मारपीट की. जिससे अस्पताल जाते समय बुआ की मृत्यु हो गई. जिसके संबंध में थाना भरथना में मुकद्दमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी बेटे ने बताया कि पत्नी ज्योति लगभग एक डेढ़ माह पहले अपने मायके चली गई. मां से खर्चे के रूपये मांगे थे. मां ने इंकार कर दिया. कहासुनी के दौरान उसने मां का गला पकड़ लिया, इससे उनकी तबियत खराब हो गई. इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 1 मार्च को मां-बेटे में झगड़ा हो गया था. हर्ष पोरवाल और उनकी मां उषा देवी का शराब को लेकर झगड़ा हो गया था. हर्ष अपनी मां से शराब के लिए ₹100 मांग रहा था लेकिन मां ने मना किया तो झगड़ा हो गया. मां ने कुछ कहा तो उसने मां को धक्का दिया और गला दबाने का भी प्रयास किया.

यह भी पढ़ें : छुट्टी पर घर आए सिपाही की फावड़े से हत्या, परिजनों ने कहा- ताऊ ने ही मार डाला

यह भी पढ़ें : इटावा में टायर फटने से मुर्गा लदी DCM पलटी, चिकन लूटकर भागने लगे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.