ETV Bharat / state

इटावा में टायर फटने से मुर्गा लदी DCM पलटी, चिकन लूटकर भागने लगे लोग

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 7:32 PM IST

इटावा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुर्गा से लदी DCM का टायर फट गया. इसके चलते डीसीएम पलट (Etawah National Highway Road Accident) गई. इसके बाद नेशनल हाइवे पर चिकन लूटने के लिए वहां ग्रामीण पहुंच गये. उनके अलाव कारों और बाइक पर सवार लोग भी बोरे में मुर्गा भरकर ले जाते (Chicken robbery in Etawah) दिखे.

Etv Bharat chicken-robbery-in-etawah-after-accident-of-dcm-truck-on-highway
Etv Bharat इटावा में टायर फटने से मुर्गा लदी DCM पलटी, चिकन लूटकर भागने लगे लोग

इटावा में चिकन लूटते लोग और बच्चे

इटावा: इटावा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुर्गा से लदी DCM का टायर फट गया. इसके चलते डीसीएम पलट गई. इसके बाद नेशनल हाइवे पर चिकन लूटने के लिए वहां ग्रामीण पहुंच गये. उनके अलावा कारों और बाइक पर सवार लोग भी बोरे में मुर्गे भरकर ले जाते (Chickens loot in Etawah) दिखे. डीसीएम आगरा से कानपुर जा रही थी. डीसीएम में करीब 40 से 45 कुंतल से अधिक मुर्गा लोड़ था. इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

इटावा में टायर फटने से मुर्गा लदी DCM पलटी, चिकन लूटकर भागने लगे लोग
डीसीएम पलटने के बाद चिकन लेकर भागते लोग

सूचना मिलने पर पुलिस ने हाइड्रा की मदद से डीसीएम को साइड में खड़ा करवाया. पुलिस के जाते ही ग्रामीण मुर्गा लूटने में जुइटावा के नेशनल हाइवे पर पहुंच गये. बुधवार को मुर्गों से लदी डीसीएम टायर फटने के चलते पलट गई थी. जिसके बाद नेशनल हाइवे पर चिकन उठाने के लिए आस पास के ग्रामीण जुट गये. इसी के साथ वहां से गुजरने वाले कार सवार, बाइक सवार भी बोरे में भरकर मुर्गा ले जा रहे थे.

इटावा में टायर फटने से मुर्गा लदी DCM पलटी
इटावा में टायर फटने से मुर्गा लदी DCM पलटने के बाद लूट

बुधवार की सुबह करीब 9 बजे कानपुर से आगरा की तरफ जा रहा कैंटर सराय भूपत रेलवे स्टेशन के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया. इसमें 2000 से ज्यादा मुर्गे भरे हुए थे. यह सुनकर कुछ ही देर में आसपास की भीड़ वहां पहुंच गई और मुर्गों की लूट मच गयी. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. मौके पर उप निरीक्षक कपिल कुमार पहुंचे.

Chicken robbery in Etawah after accident of DCM Truck on highway
मुर्गों की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

इसके चलते इटावा आगरा मार्ग में जाम की स्थिति हो गई. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पलटे कैंटर को सीधा कराया. लगभग 1 घंटे बाद यातायात बहाल हो सका. आगरा के रहने वाले कैंटर ड्राइवर शरीफ खां ने बताया कि वह सुबह कानपुर मंडी से चला था. इस दुर्घटना से लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है . बड़ी संख्या में मुर्गे मर भी गये थे.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के पास से गायब हो गये 28 जब्त किये गये ऊंट, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब तो मचा हड़कंप

Last Updated :Feb 28, 2024, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.