ETV Bharat / state

धमतरी में कुम्हार परिवार का हुक्का पानी बंद, आर्थिक तंगी से जूझ रहे पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 10:43 PM IST

social exclusion potter family in Dhamtari: धमतरी में एक कुम्हार परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

social exclusion potter family in Dhamtari
धमतरी में कुम्हार परिवार का हुक्का पानी बंद

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पीड़ित परिवार ने लगाई मदद की गुहार

धमतरी: धमतरी में एक कुम्हार परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है. पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. यही कारण है कि परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही आवेदन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी समस्या बताई है. दरअसल, धमतरी के कुम्हार पारा वार्ड में एक परिवार को बहिष्कृत कर दिया गया है. उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है. ना उन्हें समान दिया जा रहा है. ना ही उनके मिट्टी का सामान बिक रहा है. ग्राहकों को भी समाज के लोग प्रताड़ित कर रहे हैं.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी जिले के कुम्हार पारा का है. यहां कुल 80 कुम्हार परिवार रहते हैं. हालांकि उनमें आज भी रूढ़िवादी परंपरा कायम है. कुम्हार पारा, ब्राम्हण पारा वार्ड के रहने वाले रविशंकर कुंभकार ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को आवेदन दिया. आवेदन के मुताबिक मई 2023 में उनका परिवार केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए गया हुआ था. इसी दौरान मिंधु कुम्हार सामाजिक भवन में महापौर का एक कार्यक्रम रखा गया था, इसमें सभी परिवार के एक सदस्य को आना अनिवार्य था. परिवार के सभी लोग बाहर गए थे. यही कारण है कि उनका बेटा इंद्र कुमार उस कार्यक्रम में गया था. अतिथि के आने में देरी होता देख वह वापस लौट आया. इसी बात से समाजजनों ने उनके पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया है.

मिट्टी के बर्तन बेचकर जीवन यापन करते हैं. दर्री, खरेंगा और अन्य जगहों से समान लाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. बेचने वालों पर 20 हजार का दंड रखा गया है, जिसकी वजह से कोई भी, कुछ भी समान नहीं दे रहा है. उसके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है. पूरा परिवार आर्थिक और मानसिक परेशानी से जूझ रहा है. यहां तक कि बाहर के जो ग्राहक आते हैं, उन्हें भी समान खरीदने से मना किया जाता है. -कंचन, पीड़ित परिवार

समाज में कोई आवेदन नहीं आया: इस बारे में समाज के सरपंच दीनू कुंभकार ने बताया कि, "कार्यक्रम में अतिथि पहुंचने के दौरान कंचन के परिवार से कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. इस कारण समाज से उन्हें बहिष्कृत किया गया है. कुछ दिनों पहले ही उसका हुक्का पानी भी बंद किया गया है. उनके द्वारा अब तक समाज में कोई आवेदन या आकर नहीं बोला है कि उन्हें समाज से क्यों निकाला गया है? समाज उनके परिवार की सभी बातें सुनने के लिए तैयार है."

इस पूरे मामले में धमतरी डीएसपी नेहा पवार ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.