ETV Bharat / state

गाजियाबाद में रैपिड रेल के पास युवतियों से स्नैचिंग करने वाले गैंग का लीडर मुठभेड़ में घायल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2024, 11:30 AM IST

snatcher injured in encounter: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश स्रैचरों के गैंग का लीडर है.

युवतियों को शिकार बनाने वाले गैंग का लीडर मुठभेड़  में घायल
युवतियों को शिकार बनाने वाले गैंग का लीडर मुठभेड़ में घायल

एसीपी रजनीश उपाध्याय

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश कै पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं उसका साथी फरार हो गया. आरोपी उस गैंग का सरगना है, जो रोड पर चलने वाली लड़कियों और महिलाओं से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं. हाल इसी गैंग ने रैपिड रेल के पास दो लड़कियों से बैग छीन लिया था, जिसमें लड़कियां घायल भी हो गई थी. दरअसल मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके का है, पुलिस को सूचना मिली कि जहां पर इंद्रप्रस्थ कॉलेज के पीछे बदमाश मौजूद है. पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, जिस दौरान बाइक सवार बदमाश नीतीश और उसके साथी लोकेश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें नीतीश घायल हो गया. वहीं उसका साथी लोकेश फरार हो गया.

घायल बदमाश से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह गैंग लीडर है और महिलाओं और युवतियों से स्नैचिंग करता है. इस गैंग द्वारा मुख्य रूप से झपटमारी की वारदात को अंजाम दी जाती है. इसके लिए लिंक रोड में रैपिड रेल के पास के इलाके को चिह्नित किया जाता है. पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है और यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस गैंग में और कौन-कौन शामिल है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में दम घुटने से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

पकड़ा गया बदमाश गाजियाबाद के सागरपुर इलाके का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि रैपिड रेल मेट्रो के पास यह गैंग सक्रिय रहता है. लिंक रोड में रैपिड रेल से सफर करने वाली अधिकतर महिला युवतियां पॉश इलाकों, वसुंधरा, इंदिरापुरम आदि से आती हैं. उनका पीछा करके ये बदमाश वारदात को अंजाम देते है. पुलिस का दावा है कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद चेन स्नैचिंग और अन्य स्नैचिंग की वारदातों में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो सेंधमारों को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.