ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो सेंधमारों को किया गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 2:21 PM IST

Police arrested two burglars: दिल्ली पुलिस ने दो सेंधमारों को गिरफ्तार किया है. ये घरों में कई चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे.

Police arrested two burglars
Police arrested two burglars

नई दिल्ली: राजधानी में करोलबाग थाने की पुलिस टीम ने बिहार के रहने वाले दो सेंधमार को गिरफ्तार किया है. ये दिल्ली के घरों को टारगेट करके वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से कैश, मोबाईल, लॉक तोड़ने वाला औजार और चाकू बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से घरों में सेंधमारी और चोरी के दो मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

आरोपियों की पहचान शेख रजक उर्फ सोनू और शेख मुल्ला के रूप में हुई है. यह दोनों बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. ये दिल्ली के प्रसाद नगर, पटेल नगर, मैदान गढ़ी, पालम गांव और मालवीय नगर थाना इलाके में आठ वारदात को अंजाम दे चुके हैं. डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी से करोल बाग और प्रसाद नगर के दो मामलों का खुलासा किया गया है. इनके पास से 54 हजार रुपए, चाकू, स्क्रू ड्राइवर, लोहे की रॉड, ताला काटने वाला कटर और चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आपसी बहस के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इन आरोपियों को हेड कॉन्स्टेबल मनोज, निरंजन और कॉन्स्टेबल कुशल की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान संदेह होने पर पकड़ा था. तालाशी में इनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ. पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने 18 जनवरी को करोल बाग इलाके में घर से ज्वेलरी और कैश की चोरी की थी. शेख रजक ने पुलिस को बताया कि उसने आभूषण को पालम गांव इलाके में बेच दिया था. पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले पर भी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें-सराय काले खां में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच फायरिंग, 2 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ दो अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.