ETV Bharat / state

तस्कर कर रहे जंगल में मंगल, मनेंद्रगढ़ में लाखों के सागौन पेड़ साफ, जिम्मेदारों ने आंखों में बांधी मोटी पट्टी - Wood Smugglers in MCB

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 15, 2024, 7:48 PM IST

Smugglers cut teak worth lakhs मनेंद्रगढ़ वनपरिक्षेत्र में लाखों रुपए के सागौन के पेड़ों की बलि चढ़ गई.लेकिन वनविभाग को खबर तक नहीं लगी.जिस जगह पर पेड़ काटे गए हैं वो गांव और शहर के नजदीक है.अब जरा सोचिए कि जंगल के अंदर किस तरीके से तस्कर मंगल कर रहे होंगे.Wood Smugglers in MCB

Wood Smugglers in MCB
सागौन के पेड़ नाक के नीचे से साफ (ETV Bharat Chhattisgarh)

तस्कर कर रहे जंगल में मंगल (ETV Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले में हरे भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है. बिना किसी रोकटोक के धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है. बावजूद इसके वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है. वन विभाग लकड़ी तस्करों के आगे नत मस्तक बना हुआ है.तभी अभी तक सैंकड़ों पेड़ कटने के बाद भी किसी को भी पकड़ा नहीं जा सका है.

Wood Smugglers in MCB
लाखों के सागौन पेड़ किए साफ (ETV Bharat Chhattisgarh)

कहां का है मामला ?: वन परिक्षेत्र बिहारपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरौली के आसपास काफी संख्या में सागौन के वृक्ष लगाए गए थे. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने पेड़ों की कटाई करनी शुरु कर दी. जिस जगह पर पेड़ काटे गए हैं.उन्हें देखकर यही लगता है कि ये एक दिन का काम नहीं है.तस्करों ने बड़े ही इत्मिनान से समय लेकर पेड़ों की बलि चढ़ाई है. अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि लाखों के सागौन जब आंखों के नीचे इसी तरह गायब हो रहे हैं तो घने जंगल के अंदर तस्कर कितनी मौज कर रहे होंगे.

Wood Smugglers in MCB
जिम्मेदारों ने आंखों में बांधी मोटी पट्टी (ETV Bharat Chhattisgarh)

अधिकारी देते हैं गोल मोल जवाब : जब हमने अपनी टीम के साथ जंगल में सच्चाई को देखना चाहा तो पता चला कि सागौन के पेड़ों को ही निशाना बनाया जा रहा है. वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी इस पूरे मामले में अनजान बने हुए हैं. जब भी इस बारे में अधिकारियों से सवाल जवाब किया जाता है तो जलेबीनुमा जवाब देकर सवाल को ही खत्म करने की कोशिश की जाती है. वहीं जब इस मामले की जानकारी वन मंडल अधिकारी मनेन्द्रगढ़ मनीष कश्यप को दी गई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है.

बिलासपुर के तालापारा में पानी की किल्लत, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम
बिलासपुर में डायरिया का प्रकोप, आपस में उलझी निगम सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.