ETV Bharat / state

छठे चरण का मतदान संपन्नः झारखंड की 4 सीटों पर शांतिपूर्व हुई वोटिंग, शहर के मुकाबले गांवों में भारी मतदान - Lok Sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 9:03 PM IST

Voting on four seats of Jharkhand completed. लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया. झारखंड की चार सीटों के लिए प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी है. इस बार भी पिछली बार की तरह शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में बंपर वोटिंग हुई है.

sixth phase of Lok Sabha election 2024 voting on four seats of Jharkhand completed
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

रांचीः लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रांची सहित झारखंड की चार सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. शनिवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में 5 बजे तक 61.41% ओवरऑल मतदान हुए हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः छठे चरण का मतदान संपन्न, झारखंड की 4 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद (ETV Bharat)

रांची में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि धनबाद में 58.90%, गिरिडीह में 64.75%, जमशेदपुर में 64.30% और रांची में 58.73% मतदान हुए हैं. नेहा अरोड़ा ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड में मतदान प्रतिशत अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि आंकड़ों में बदलाव अभी होंगे, अंतिम मतदान प्रतिशत रविवार तक ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद मिलेगा.

पिछले दो लोकसभा चुनावों ये था मतदान प्रतिशत

  • लोकसभा क्षेत्र- रांची (2014)- 63.75%. (2019)- 64.49%.
  • लोकसभा क्षेत्र- जमशेदपुर (2014)- 66.38%. (2019)- 67.19%.
  • लोकसभा क्षेत्र- गिरिडीह (2014)- 64.24%. (2019)- 67.12%.
  • लोकसभा क्षेत्र- धनबाद (2014)- 60.24%. (2019)- 60.47%.
    sixth-phase-of-lok-sabha-election-2024-voting-on-four-seats-of-jharkhand-completed
    पिछले 2 लोकसभा चुनावों का मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)

शहरी क्षेत्र में मतदान एक बार फिर रहा कम, ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बंपर वोटिंग

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मतदान केंद्रों से ईवीएम को सील कर स्ट्रांग रुम भेजा जा रहा है. रांची के धुर्वा स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में बने मतदान केंद्र पर ईवीएम सील किया गया. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए निर्वाचनकर्मियों ने कहा कि उस बूथ पर मतदान करीब पचास फीसदी हुए. दोपहर में मतदाता उदासीन रहे जिस वजह से मतदान का प्रतिशत अपेक्षा अनुरूप नहीं हुए.

इस बार भी शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में काफी कम दिखा. रांची लोकसभा क्षेत्र की ही बात करें तो ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान 5 बजे तक हुए. वहीं रांची विधानसभा क्षेत्र में 54.90% हुआ था. इसी तरह कांके विधानसभा क्षेत्र में भी 55 फीसदी वोट पड़े. ऐसे में एक बार फिर रांची लोकसभा क्षेत्र में इस बार 2019 की ही तरह मतदान प्रतिशत होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: छठे चरण में शाम 7 बजे तक 58.82 प्रतिशत मतदान, जम्मू-कश्मीर में फिर बना रिकॉर्ड - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- मतदान खत्म-दावों का दौर शुरू! कांग्रेस-झामुमो का दावा- राज्य में INDIA के पक्ष में अंडर करंट, जनता की भागीदारी से करेंगे 400 पार- भाजपा - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में छठे चरण में चार सीटों पर मतदान, जानिए किन दिग्गजों ने की वोटिंग - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.