ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: छठे चरण में शाम 7 बजे तक 58.82 प्रतिशत मतदान, जम्मू-कश्मीर में फिर बना रिकॉर्ड - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 7:42 PM IST

Lok Sabha Polls 2024 Phase 6 Voting Percentage: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 58 सीटों पर 889 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है. इस चरण में हरियाणा (10), दिल्ली (7 सीट) की सभी सीटों के साथ उत्तर प्रदेश की 14, बिहार-पश्चिम बंगाल की 8-8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट पर मतदान संपन्न हुआ. अब 7वें और आखिरी चरण में 1 जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी और 4 जून को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Lok Sabha Polls 2024 Phase 6 Voting Percentage
लोकसभा चुनाव छठे चरण का मतदान संपन्न (फोटो- ECI)

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया है. इस चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक औसत 58.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 78.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 51.41 प्रतिशत मतदान हुआ. हालंकि, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी के साथ मतदान किया.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी के साथ मतदान किया. (फोटो- ECI)

इस चरण में हरियाणा की सभी 10, दिल्ली की 7 सीटों के साथ उत्तर प्रदेश की 14, बिहार-पश्चिम बंगाल की 8-8, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. वहीं, ओडिशा में विधानसभा की 42 सीटों पर भी चुनाव हुआ. इन सीटों पर शाम 7 बजे तक करीब 60 फीसदी मतदान हुआ.

पोलिंग बूथ पर कतार में लगे मतदाता
पोलिंग बूथ पर कतार में लगे मतदाता (फोटो- ECI)

राज्यवार मतदान प्रतिशत

राज्यसीटवोट प्रतिशत
बिहार852.80
हरियाणा1058.05
जम्मू-कश्मीर151.41
झारखंड462.28
दिल्ली 754.37
ओडिशा659.72
उत्तर प्रदेश1454.02
पश्चिम बंगाल878.19

पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा
वहीं, पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी सामने आई हैं. भाजपा ने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान झारग्राम में उसके उम्मीदवार प्रणंत टुडू पर हमला किया गया. जिसमें उनका एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हुआ है. भाजपा ने टीएमसी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है. इसी तरह राज्य के तमलुक निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी और समर्थकों में झड़प हुई, जिसमें टीएमसी के एक समर्थक की मौत होने की खबर है. घाटल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हिरन चटर्जी का स्थानीय लोगों ने विरोध किया.

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने परिवार के साथ वोट किया.
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने परिवार के साथ वोट किया. (फोटो- ECI)

अब सिर्फ 57 सीटों पर वोटिंग चुनाव बाकी
छठे चरण की वोटिंग के बाद लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 486 पर चुनाव पूरा हो गया है, जिसमें गुजरात की सूरत लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां भाजपा के निर्विरोध विजयी होने से मतदान नहीं हुआ है. अब सिर्फ सातवें और आखिरी चरण का चुनाव बाकी है. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 88, तीसरे चरण में 7 मई को 93, चौथे चरण में 13 मई को 96 और पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार के साथ वोट किया
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार के साथ वोट किया (फोटो- ECI)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.