ETV Bharat / state

मतदान खत्म-दावों का दौर शुरू! कांग्रेस-झामुमो का दावा- राज्य में INDIA के पक्ष में अंडर करंट, जनता की भागीदारी से करेंगे 400 पार- भाजपा - Lok Sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 5:52 PM IST

Political parties over election in Jharkhand. लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में झारखंड में चार सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश की चार सीटों पर हुई वोटिंग को लेकर राजनीतिक दलों ने जीत का दावा किया है.

Political parties claimed victory in voting for four Lok Sabha seats in Jharkhand
जेएमएम, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की तस्वीर (Etv Bharat)

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और झारखंड में तीसरे चरण चार सीटों पर वोटिंग खत्म हो गयी. रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शनिवार को हुए मतदान के बाद कांग्रेस, झामुमो और भाजपा ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

झारखंड में चार सीटों पर मतदान संपन्न होने पर राजनीतिक दलों ने किया जीत का दावा (ETV Bharat)

बीजेपी राज्य में खाता नहीं खोल पाएगी- झारखंड कांग्रेस

शनिवार को झारखंड में लोकसभा के चार सीट रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता ने पहले के दो चरणों की तरह आज भी महंगाई, बेरोजगारी और संविधान बचाने के मुद्दे पर वोट किया है. राकेश सिन्हा ने कहा कि जनता ने साफ कर दिया है कि उन्हें 1100 रुपये का गैस सिलेंडर नहीं चाहिए.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि आज की वोटिंग से यह साफ हो गया कि राज्य में सभी 14 लोकसभा सीट भाजपा-आजसू हारने जा रही है. 04 जून के बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी.

I.N.D.I.A गठबंधन के पक्ष में सुनामी- झामुमो

रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव मनोज पांडेय ने कहा कि आज की वोटिंग से साफ हो गया कि इंडिया गठबंधन के दलों के पक्ष में राज्य में अंडर करंट है. यह सुनामी की तरह है, जिसमें भाजपा और उसके सहयोगी आजसू पार्टी की हार सुनिश्चित है.

जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा कि झारखंड की जनता ने संविधान बदलने की बात करने वालों के खिलाफ मतदान किया है. पहले से 07 सीट इंडिया गठबंधन जीत रहा था, आज के मतदान के बाद यह संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं की बेचैनी उन्हें बार-बार झारखंड आने को मजबूर कर रही है. लेकिन उसका कोई फायदा इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि कल्पना सोरेन अकेले ही इन सब पर भारी पड़ रही हैं.

भाजपा सहयोगी दलों के साथ 400 के पार होगी

झारखंड में चार सीटों पर हुई वोटिंग पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं के उत्साह और मतदाताओं की भागीदारी से देश के साथ झारखंड में भी चुनाव जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने पूर्व के दो चरणों की तरह आज भी पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान किया है. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि भाजपा अकेले 370 सीट और सहयोगियों के साथ 400 पार के संकल्प को पूरा करेगी और दिल्ली में फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी.

इसे भी पढ़े- रांची के बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने परिवार के साथ किया मतदान, कहा- चुनाव में चल रही मोदी की गारंटी - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- JMM प्रत्याशी मथुरा ने डाल मत, कहा- झारखंड की 14 सीट पर इंडिया गठबंधन की होगी जीत - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया मतदान, कहा- इंडिया गठबंधन करेगा बेहतर प्रदर्शन - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.