ETV Bharat / state

सिरपुर महोत्सव 2024, पहली बार महानदी आरती का आयोजन

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 7:25 AM IST

Sirpur Mahotsav 2024 माघ पूर्णिमा 2024 से महासमुंद में सिरपुर महोत्सव शुरू हो रहा है. महोत्सव को खास बनाने के लिए महानदी आरती का पहली बार आयोजन हो रहा है.

Sirpur Mahotsav 2024
सिरपुर महोत्सव में महानदी आरती

महासमुंद: सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज शनिवार शाम 6 बजे से होगा. महोत्सव में पहली बार गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है.

सिरपुर महोत्सव में गंगा आरती: सिरपुर महोत्सव 2024 को खास बनाने श्री गंधेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट समिति और जिला प्रशासन मिलकर गंगा आरती का आयोजन करवा रहा है. गंगा आरती शाम साढ़े बजे से 7 बजे तक होगी. आरती में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मेले में आने वाले सभी श्रद्धालु शामिल हो सकेंगे.श्रद्धालुओं के स्नान के लिए पहली बार कुंड भी बनाए गए हैं.

तीन दिवसीय महोत्सव में होंगे कई कार्यक्रम: महोत्सव का समापन 26 फरवरी को होगा. तीन दिवसी इस महोत्सव में ख्याति प्राप्त और स्थानीय कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. हर रोज दोपहर साढ़े 3 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Sirpur Mahotsav 2024
सिरपुर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी

पहले दिन का कार्यक्रम: शनिवार 24 फरवरी को दोपहर साढ़े 3 बजे से 4 बजे तक जय गौरी गौर सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर की तरफ से होगा. शाम 4 से 6 बजे तक लोक महक पचपेड़ी लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी. शाम 6 बजे से साढ़े 6 बजे सिरपुर महोत्सव का उद्घाटन होगा. शुभारम्भ समारोह के बाद शाम साढ़े 6 बे से रात 8 बजे तक प्रख्यात लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद की प्रस्तुति होगी. रात 8 से 10 बजे तक छॉलीवुड गायक सुनील सोनी नाइट लोक कला मंच की रंगारंग प्रस्तुति देंगे.

लक्ष्मण मंदिर का मॉडल: महोत्सव के लिए महासमुंद जिला प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारी की गई है. मुख्य मंच को लक्ष्मण मंदिर के प्रतिकृति के रूप में सजाया गया है. स्वागत गेट, मंदिरों में लाइटिंग, साफ-सफाई और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं के लिए पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है. शुक्रवार शाम अपर कलेक्टर रवि साहू ने तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग, पी एच ई, सीएमओ, विद्युत विभाग के साथ तैयारियों का जायजा लिया.

माघी पूर्णिमा 2024, स्नान दान से मिलेगा विशेष फल
मैनपाट महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, आठ मार्च से मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.